बालोद/ डौंडी लोहारा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बालोद जिले द्वारा कोरोना को लेकर 14 सितंबर की मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट जारी कर दी गई है। रात तक के रिपोर्ट के मुताबिक आज बालोद जिले में 56 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है तो वहीं अब तक जिले में कुल 1114 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें वर्तमान में 168 मरीज ऐसे भी हैं जो घर पर रहकर ही इलाज करवा रहे हैं। इसके अलावा अन्य आंकड़े भी जारी किए गए हैं। जिसे आप लिस्ट में देख सकते हैं।
आज बालोद जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ते क्रम पर ही रहा तो वहीं स्वास्थ्य अमला भी अब इससे अछूता नहीं है। नोडल अधिकारी व मेडिकल ऑफिसर तक भी आज कोरोना के शिकार हो गए तो वही अलग-अलग गांव से भी कोरोना के नए मरीज मिले। प्रमुख रूप से गांव जेवर तला, बेलौदी, भुसरेगा, रनचिरई, चिखला कसा, जनपद पंचायत गुरूर ब्लॉक कॉलोनी, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही के भेंडरा, संबलपुर, सिरसीदा और औरा भांठा से मरीज पाए गए हैं। कल कसा से भी एक मरीज मिली है। गुरूर के मिर्री टोला के अलावा गुरूर ब्लॉक से पेंडरवानी से भी मरीज निकले हैं इसके अलावा गुंडरदेही क्षेत्र में स्थानीय गुंडरदेही, खर्रा से भी मरीज पाए गए हैं। डौंडी क्षेत्र में स्थानीय डौंडी के अलावा धोबेदण्ड से भी मरीज मिला है। डौंडीलोहारा में नगर पंचायत में ही कोरोना मरीज मिलने के बाद से उसे भी सील कर दिया गया है।
14 से 20 सितंबर तक के लिए कामकाज बंद रख दिया गया है। सिर्फ आवश्यक सेवा जैसे पानी स्वच्छता सफाई बिजली जो तात्कालिक में जरूरी है वही चालू रहेंगे ।बाकी काम यहां बंद रहेगा क्योंकि यहां का कर्मचारी ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…