डोंगरगांव। नगर तथा आस पास चल रहें जुआ पर पुलिस अपनी कार्यवाही लगातार कर रही है इसी बीच गुरुवार को डोंगरगांव पुलिस टीआई के. पी. मरकाम के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम जंतर-पदगुड़ा के पहाड़ी में चल रहे जुआ फड़ में दबिश देकर 13 जुआरियों को धरदबोचा है। जबकि अनेक जुआरियों की भागने की खबर है, इस कार्यवाही में दो लाख बहत्तर हजार रूपये के साथ बड़ी संख्या में मोटरसायकिल को मौके पर जप्त किया है। जबकि कुछ वाहन लॉक होने के कारण मौके पर ही खड़े होने की जानकारी दी गई है। इन पकड़े गये जुआरिओं में कमलेश साहू पिता नील साहू 26 वर्ष निवासी भोलापुर, अविनाश सिंह पिता मोहन सिंह 31 वर्ष निवासी बम्हनी, त्रिलोक साहू पिता गौकरण साहू 40 वर्ष डुमरघुंचा देवरी, सुरेन्द्र कुमार पिता नारायण कुमार 46 वर्ष निवासी किला पारा डोंगरगांव, भगवानी कन्नौज पिता मनराखन 40 वर्ष घोरदा, कृष्णा साहू पिता स्व. आनंदराम 36 वर्ष बसंतपुर राजनांदगांव, जितेन्द्र सेन पिता प्रवीण सेन 35 वर्ष बोघीटोला, अनीश खान पिता गुलजार खान 45 वर्ष मोतीपुर राजनांदगांव, नारायण साहू पिता जग्गुराम साहू 46 वर्ष निवासी अर्जुनी, अब्दुल सुलतान पिता अब्दुगा अंसारी 40 वर्ष वार्ड 15 डोंगरगांव, विनोद यादव पिता रामु यादव 38 वर्ष मोतीपुर रामनगर, बरवारी साहू पिता गंगादास साहू 35 वर्ष बगदई, हिमेश पिता पुनितराम साहू 34 वर्ष भटगुना शामिल है। बता दें कि पुलिस ने इस कार्यवाही को बड़े ही गोपनिय तरिके से अंजाम दिया। जुआरिओ के रेकजी को चकमा देते हुए पैदल जंगल के रास्ते से फड़ तक पंहुची थी। इस पुरी कार्यवाही में टीआई के.पी. मरकाम व उनकी टीम की भुमिका महत्वपुर्ण रही।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…