बालोद। अब कोरोना का संक्रमण बढ़ते क्रम पर है इसलिए शासन प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है कि कैसे हम इस परिस्थिति से उबर सके। इसी क्रम में इन दिनों गुंडरदेही ब्लॉक के स्वास्थ्य महकमे द्वारा एक ऐसा अजब गजब आदेश भी जारी किया गया है जो पढ़ने में ही रोचक है। इस आदेश में यह बताया गया है कि अगर कोई कोरोना का शिकार होता है तो आइसोलेशन सेंटर में भर्ती होने के पहले क्या-क्या तैयारी करनी है। उन्हें अपने साथ क्या-क्या सामान लेकर जाना है, यह सब तय कर दिया गया है। इसमें मरीज को कितना पैजामा पहनना है, कितना लोअर, टी शर्ट, शर्ट ले जाना है। टॉवेल भी कैसा होगा यह सब भी अफसर ही तय कर दिए हैं। खास बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही की बीएमओ रेणुका प्रसन्नो ने इस संबंध में सभी सरपंच सचिव और सभी सेक्टर सुपरवाइजर स्वास्थ्य विभाग को आदेश भी जारी कर दिया है कि वे इस तैयारी को लेकर गांवों में मुनादी करवाए। इस अजब-गजब आदेश से जहां पंचायतों में कई तरह की चर्चा भी हो रही है तो वहीं आदेश को लेकर कई तरह के व्यंग भी किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में भी यह आदेश कुछ सरपंचों के ग्रुप में वायरल हो रहा है जिसमें यहां तक कहा जा रहा है कि क्या हमें ये दिन भी देखने पड़ेंगे कि हम सरपंच सचिव मुनादी कराएंगे कि कितने लोअर, पैजामा लेकर जाएंगे। इस आदेश से कुछ सरपंचों में नाराजगी भी देखी जा रही है तो वहीं कुछ सरपंच सचिव आदेश का पालन करने के लिए मुनादी भी करवा रहे हैं।
आदेश में मंजन का भी जिक्र है
आदेश में कई तरह की त्रुटियां भी देखने को मिल रही है। इस आदेश में तैयारी के लिए जरूरी सामानों की श्रृंखला में पांचवे नंबर पर मंजन तक का भी जिक्र किया गया है। इस मंजन को ग्रामीण क्षेत्र में गुड़ाखू या लाल दंत मंजन के नाम से जाना जाता है। लोग इसका कई अर्थ निकाल रहें हैं। ऐसे में मरीज के अलावा मुनादी करवाने वाले सरपंच सचिव भी असमंजस में हैं कि मंजन का मतलब हम क्या निकाले। मरीज क्या मंजन लेकर जाएंगे,दरअसल में यहां पर टूथपेस्ट शब्द का इस्तेमाल होना था लेकिन आदेश में मंजन का जिक्र कर दिया गया है।
खल्लारी सेंटर के नाम से जारी हुआ है आदेश
खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही के कार्यालय के लेटर पैड के जरिए व बीएमओ डॉक्टर रेणुका प्रसन्नो के नाम से हस्ताक्षरित इस आदेश में गुंडरदेही ब्लॉक में आइसोलेशन केंद्र शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र खल्लारी में भर्ती होने वाले मरीजों के संबंध में यह आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि अगर यदि कोई कोविड 19 मरीज या अधिकारी कर्मचारी जिनकी ड्यूटी इस सेंटर में लगती है तो उन्हें भी निर्धारित संख्या में निर्धारित सामान लेकर आना होगा। जो भी सूची जारी की गई है इसकी मुनादी व अन्य माध्यमों से सूचना तामील कराने के लिए सभी सरपंच सचिव व सेक्टर सुपरवाइजर स्वास्थ विभाग को कहा गया है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…