बालोद। देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम फरद फोड़ में जो पत्नी सरिता की हत्या हुई, इसके आरोपी पति वीरेंद्र उर्फ विक्रम ठाकुर को पकड़ने में वर्तमान अर्जुन्दा थाना प्रभारी व स्पेशल टीम के नेतृत्व कर्ता कुमार गौरव साहू की अहम भूमिका रही। रात 11 से 12 बजे के बीच आरोपी की गिरफ्तारी हुई लेकिन फिल्मी अंदाज में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। हत्या के बाद आरोपी गांव से फरार था। कुछ सुराग भी हासिल नहीं हो रहा था। ऐसे में एसपी के निर्देश पर कुमार गौरव साहू ने भी मोर्चा संभाला और एक स्टाफ लेकर घटनास्थल रवाना हुए। सूत्रों के मुताबिक मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया जा रहा था। रात 9:00 बजे तक का लोकेशन था। गांव वाले घबराहट में पुलिस के साथ जाने को भी कतरा रहे थे। ऐसे में पुलिस ने अकेले कदम बढ़ाया और खेतों की ओर ढूंढते एक पुल के पास पहुंचे। जहां पर आरोपी घबराया हुआ बैठा था। जिसे फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले गए। इस तरह घटना के कुछ घंटे के भीतर ही टीआई कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में इस हत्या के मामले को भी सुलझा लिया गया। बता दें कि कुमार गौरव साहू को विभाग में अक्सर हत्या के अनसुलझे मामले सुलझाने के लिए ही दिए जाते हैं। जिसमें वे पहले भी कई मामलों में सफल हुए हैं। एक और सफलता उनके नाम चढ़ गई है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…