मोहला/राजनांदगांव।। कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे छत्तीसगढ़ में स्कूल बंद है, तब ऐसी विपरीत परिस्थिति में शिक्षा की बागडोर शिक्षा सार्थियों ने संभाल रखी है। अधिकांश शिक्षक ऑनलाईन क्लास और मोहल्ला क्लास के माध्यम से अध्यापन कार्य कर रहे हैं। वही प्राथमिक शाला सोमाटोला के शिक्षक राजकुमार यादव ने मोहल्ला क्लास में स्मार्ट टी वी लगाकर बच्चों को सीखा रहे हैं। जिला नोडल, बीईओ, एबीईओ, बीआरसीसी और सीएसी दुगाटोला के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश पर 8 जून को गांव के एक पालक के आंगन में स्मार्ट टी वी लगाकर मोहल्ला क्लास विथ स्मार्ट टी वी प्रारंभ किया। स्मार्ट टीवी शिक्षक राजकुमार यादव ने स्वयं के खर्चे से खरीदा। इसमें गांव के बच्चों के लिए एक टाइम टेबल बनाकर कक्षा लगाया गया। कक्षा संचालन में स्थानीय पढ़े-लिखे युवाओं का सहयोग लिया गया। जिसे वर्तमान में शिक्षा सारथी का नाम दिया गया है। शिक्षक यादव पहले से पेन ड्राइव तथा मोबाइल में वीडियो, इमेज सेव करके रखते हैं तथा बच्चों के कक्षा में आने के बाद तय शेड्यूल अनुसार शिक्षा सारथी द्वारा उसे टीवी पर प्ले कर दिया जाता है। टीवी में पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल से भी कई पाठ्य सामग्री बच्चों को दिखाकर पढ़ाया जाता है। पढ़ई तुंहर पारा अंतर्गत वर्तमान में सोमाटोला में शिक्षक राजकुमार यादव के पहल पर 4 शिक्षा सारथियों द्वारा मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है तथा शाला के शत प्रतिशत बच्चे पढ़ाई से जुड़े हैं।
प्राथमिक शाला सोमाटोला में लाउडस्पीकर क्लास भी संचालित हो रहा है तथा पालकों व समुदाय का भरपूर सहयोग मिल रहा है। यादव के स्मार्ट टीवी द्वारा मोहल्ला क्लास के संचालन से प्रेरित होकर अन्य शालाओं में भी ऐसे ही नवाचारी पहल की जा रही है। शिक्षक यादव छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर में भी मीडिया प्रभारी का दायित्व भी निभा रहे हैं। प्राथमिक शाला सोमाटोला में स्मार्ट क्लास व कंप्यूटर की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…