बालोद/अर्जुन्दा। अर्जुन्दा नगर क्षेत्र में जगदलपुर, राजनांदगांव के बाद प्रदेश का तीसरा और जिले का पहला सरकारी उद्यानिकी कॉलेज खुलेगा, जिसके लिए 24 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। राज्य शासन की मंशा अनुसार बीएससी उद्यानिकी प्रथम वर्ष की कक्षाएं ग्राम अर्जुंदा में ही लगाया जाना है। इस परिपेक्ष्य में गुरुवार को उद्यानिकी महाविद्यालय हेतु स्थान चयन के संबंध में संसदीय सचिव एवं गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के साथ डॉ. अजय वर्मा, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा,पाटन, डॉ. ओम प्रकाश परगनिहा, तकनीकी अधिकारी, डॉ. के.आर. साहू, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र बालोद, हेमंत साहू सेक्शन ऑफिसर का भ्रमण हुआ। जिसमें वर्तमान सत्र में कक्षाएं संचालित करने के लिए शास.आदर्श भारती उच्च. माध्य.विद्यालय अर्जुन्दा तथा महाविद्यालय, छात्रावास आदि भवन के लिए ग्राम पंचायत भालूकोना, ग्राम पंचायत डुड़िया व मटेवा एवं ग्राम पंचायत मटिया स्थित शासकीय भूमि का चयन किया गया स्थायी भवन के बनने तक अस्थाई भवन के लिए किसी सरकारी भवन का उपयोग किया जाएगा, जहां क्लास लगेगी। निरीक्षण के दौरान अश्वन कुमार पुशाम तहसीलदार गुण्डरदेही, एम.एस.चौहान विकास खंड शिक्षा अधिकारी गुण्डरदेही, चन्द्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा, निज सहायक सुभाष गजेन्द्र, संतोष निषाद एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इन चीजों पर करेंगे शोध
अर्जुंदा में कॉलेज संचालित होने के बाद पढ़ाई कर स्टूडेंट्स फल व सब्जी पर शोध करेंगे और कृषि वैज्ञानिक व अवसर बनेंगे। उद्यानिकी कॉलेज में फल, सब्जी को लेकर अध्ययन शोध किया जाता है। हर साल प्रदेश भर के हजारों स्टूडेंट्स पीएटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं, जिसके बाद परिणाम आधार पर सैकड़ों का चयन होता है, जो रैंक हिसाब से प्रवेश लेते हैं। निर्धारित सीट होने से अधिकांश को एडमिशन नहीं मिल पाता।
प्रवेश लेकर पढ़ाई करने छात्रों के पास अच्छा मौका
कृषि विभाग के सहायक संचालक एसएन ताम्रकार ने बताया कि राजनांदगांव, जगदलपुर में पहले से ही सरकारी उद्यानिकी कॉलेज संचालित हो रहा है। वहीं कई जिले में प्राइवेट कॉलेज खुल चुके हैं। हमारे जिले का पहला और प्रदेश का तीसरा उद्यानिकी कॉलेज होगा, जो अर्जुंदा में खुलेगा।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…