A.S.S. TECHNOLOGY

बड़ी खबर- अपनों से दूरी बर्दाश्त न कर सकी यह महिला और उठा ली यह कदम, खबर पढ़ कर आप की भी रूह कांप जाएगी,,,,,

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

बालोद। अपनों से दूरी का दर्द क्या होता है यह उनसे पूछो जो इस कदर तनाव से गुजरते हैं कि खुद की जिंदगी खत्म करने पर भी मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही वाक्या बुधवार को बालोद शहर के नयापारा में हुआ। यहां रहने वाली 45 वर्षीय एक महिला डिलेश्वरी साहू ने आत्मघाती कदम उठा लिया। वह घर पर अकेली रहती थी। नयापारा उनका मायका है। ससुराल ग्राम बोरी, खपरी है। पति किरण लाल साहू से वह कुछ साल से अलग है। बच्चे पति के पास ही रहते हैं। अकेली होने के कारण महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इससे तंग आकर ही महिला ने बुधवार को खुद की जिंदगी खत्म करने का कदम उठाया और घर से मिट्टी तेल लेकर निकल पड़ी। बीती रात 9 बजे सेक्टर 9 भिलाई अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

इस तरह हुई थी घटना


घटना बुधवार को दिन में हुई थी। बालोद के कपिलेश्वर मंदिर के पीछे खेत की ओर जाकर उसने खुद को आग के हवाले कर दिया था। आस पास काम कर रहे लोगों ने देखा तो उनके भी रोंगटे खड़े हो गए। जैसे तैसे महिला खुद जलने के बाद सड़क की ओर भागने लगी और बुरी तरह झुलस गई। सीसी रोड के पास आने के बाद नागरिक भी बचाव के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक वह काफी झुलस चुकी थी। जैसे तैसे आग बुझाई और संजीवनी 108 को फोन लगाया गया लेकिन बदहाली व्यवस्था इतनी है कि एन वक्त में संजीवनी की सुविधा नहीं मिली तो फिर आनन-फानन में पार्षद सहित अन्य लोगों द्वारा नगरपालिका के स्वर्ग रथ के जरिए ही इस झुलसी हुई महिला को जिला अस्पताल भिजवाया।

महिला ने दिया है यह बयान – रिश्तेदार मुझे पसंद नही करते
मामले की छानबीन कर रहे बालोद थाने के उपनिरीक्षक शिशिर पांडे ने “दैनिक बालोद न्यूज़” को बताया कि इलाज के दौरान जब महिला से जिला अस्पताल में पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि उनके परिवार वाले उन्हें पसंद नहीं करते हैं। कोई उनसे बातचीत नहीं करता है। इस अकेलेपन के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी और इससे क्षुब्ध होकर ही वह खुद को खत्म करने के लिए इतना बड़ा कदम उठाने चली थी। पुलिस के मुताबिक महिला नयापारा में अकेली रहती ।उनका भाई रोशन नगर भाटापारा बालोद में ही रहता है तो पति बोरी में बच्चों सहित रहते हैं।कुछ सालों से महिला नयापारा के मकान में रह रही है। जो उनका मायका भी है।

इधर पति का यह कहना ,,,,,,
पत्नी की मौत के बाद पति किरण लाल साहू का कहना है कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका कई सालों से इलाज भी करवा रहे थे। 5 महीने से उसकी इस स्थिति के कारण वह खुद से ही हमसे अलग अपने मायके में अकेली रह रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद उनकी पत्नी को सेक्टर 9 भिलाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज चल रहा था। लेकिन रात को पत्नी ने दम तोड़ दिया।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

देवरानी से झगड़े के बाद जेठानी ने उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी करने की कोशिश मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…

4 weeks ago

लगातार सड़क हादसे के बाद भी नहीं सुधरे अधिकारी और ठेकेदार

नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…

4 weeks ago

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यशाला संपन्न

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…

4 weeks ago

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने देवसरा के नाबालिग बच्चे के ऊपर हुए हमले में घायल बच्चे को देखने भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल पहुंचे

दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…

4 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY