जनजागरूकता के बाद भी पढ़े लिखे हो रहे शिकार
डोंगरगांव/बालोद। रोज ब रोज विभिन्न समाचार पत्रों, संचार माध्यमों में जनजागरूकता के बाद भी ऑनलाईन ठगी के अनेक लोग लगातार शिकार हो रहे हैं। इस तरह की ठगी में उच्च शिक्षित और पढ़े लिखे लोग भी शिकार बन जाते हैं, तो बड़ा आश्चर्य होता है।
इसी तरह का मामला आज एक बार फिर आया है, जिसमें हायर सेकेण्डरी स्कूल का एक उच्च शिक्षक ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गया और पुलिस में जांच के लिए आवेदन प्रस्तुत किया हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मूल रूप से जिला बालोद, थाना देवरी के ग्राम नाहंदा निवासी गौतम सिंह साहू ने आवेदन प्रस्तुत कर अपने साथ हुये 50 हजार रूपये के ऑनलाईन ठगी की जानकारी दी है। थाने में प्रस्तुत आवेदन के अनुसार आवेदक समीपवर्ती शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला महरूम में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। बीते 22 अगस्त को दोप. 2 बजे जब वह अपने स्कूल में था, उसी समय उनके मोबाईल नंबर 9630204618 पर किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाईल नंबर 7384921625 से कॉल आया और उसने कहा कि आपके फोन पे पर 4500 रूपये का कैश बैक आया है । लेकिन आपके मोबाईल में फोन पे एक्टिव न होने से उक्त राशि आपको नहीं मिल पा रही है।
इस पर शिक्षक गौतम सिंह ने मोबाईल करने वाले व्यक्ति को फोन पे एक्टिव करने के लिए कहने पर उसके द्वारा उससे बैंक का खाता नं. लेकर प्रोसेस करने के नाम पर बैंक खाते से 15 बार में 50 हजार रूपये की राशि पार कर ली। बाद में वह जब बैंक गया तो उसको अपने साथ हुए धोखाघड़ी की जानकारी हुई। पुलिस ने इस मामले में मोबाईल नंबर 7384921625 के अज्ञात धारक के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत् धोखाधडी का अपराध दर्ज करते हुए विवेचना में लिया हैं।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…