डोंगरगांव। अंचल सहित नगर में पुलिसिया गश्त न होने से अब चोरों और उठाईगिरों के हौसले बुलंदी पर है। क्षेत्र के कुछ ग्रामों में छोटी – मोटी चोरियों के बीच अब चोर बैंकों में सेंधमारी कर बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। ऐसा ही घटना नगर के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में हुई है, जिसमें बैंक की दीवाल को फोडक़र अज्ञात लोगों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया।
उल्लेखनीय है कि कल रविवार अवकाश के कारण बैंक में छुट्टी था। आज सुबह लगभग 9.30 बजे बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनीराम साहू ने झाडू व साफ सफाई के लिए जब बैंक खोला और सफाई करने लगे, तो अचानक उनका ध्यान बैंक मैनेजर के केबिन में रखे कुर्सियों के इधर – उधर होने के साथ आलमारी के पीछे बाहर से आ रहे तीव्र प्रकाश की ओर गया। उन्होनें जब करीब जाकर देखा तो दीवाल में बड़ा सा सुराख नजर आया। मनीराम ने इसकी सूचना
तुरंत बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों को दी। अनहोनी की आशंका से बैंक मैनेजर सहित कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया
आनन – फानन में पुलिस सहित उच्च स्तर के बैंक अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई
पुलिस को सूचना मिलते ही टीआई केपी मरकाम दलबल के साथ बैंक पहुंचे और जांच प्रारंभ की। जांच में यह बात सामने आई कि अज्ञात चोरों द्वारा बैंक के उत्तरी दिशा में स्थित दीवाल में पहले नीचे की ओर एक सुराख किया गया, लेकिन वहां पर बीच में नींव का पत्थर आने से चोरों द्वारा थोड़ा ऊपर से दीवाल में सुराख किया गया और अंदर घुसने का प्रयास किया गया। परन्तु गनीमत यह रही कि जहां पर से चोरों द्वारा बैंक के अंदर घुसने का प्रयास किया गया, वहां पर दूसरी ओर भारी भरकम आलमारी रखी हुई थी। जिसे अनेकों प्रयासों के बाद भी चोर हिला और गिरा नहीं पाये।
देर रात टायरों की ओट से दिया घटना को अंजाम
नगर में बिजली आफिस के समीप घने रहवासी क्षेत्र में बैंक स्थित है। पास में ही जिम है तथा सामने भी घर बने हुए हैं। लेकिन बैंक के उत्तरी दिशा में बैंक के बाजू में खाली जमीन है। यहां पर पास में टायर दुकान का संचालन करने वाले व्यक्ति ने खराब तथा अनुपयोगी टायरों को रख छोड़ा है। पुलिस का मानना है कि चोरों को टायरों की ओट मिलने से दीवाल में छेद करना आसान हो गया। साथ ही लम्बे समय तक उनको छिपे रहने में भी इससे मदद मिली।
आलमारी न होती तो होता बड़ा नुकसान
बैंक मैनेजर सुधीर बघेल ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि चोरों ने बैंक में सेंध मारने का प्रयास किया था, परन्तु बीच में आलमारी आने से वे अंदर नहीं घुस पाये और बैंक का बहुत बड़ा नुकसान होते – होते रह गया। उन्होनें बताया कि हालांकि बैंक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है, सीसीटीव्ही के साथ अलार्म लगाया गया है। लेकिन यदि असफलता पर चोरों द्वारा बैंक में रखे कागजातों तथा अभिलेखों को नुकसान पहुंचाया जाता, तो भी वह हानिकारक होता।
उन्होनें बताया कि बैंक में सेंध मारने के प्रयास की जानकारी उच्च अधिकारियों को देने के साथ क्षतिग्रस्त दीवाल को ठीक करवाया लिया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 के तहत् मामला दर्ज कर जांच में लिया है। टीआई केपी मरकाम ने बताया कि घटनास्थल से दीवाल को फोडऩे में उपयोग आने वाली एक छिनी, एक हथौड़ा तथा एक लोहे का राड जप्त किया गया है। बैंक में सेंध लगाने का प्रयास करने वाले अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है, जल्द ही वे पकड़े जायेगें।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…