राजनांदगाव । 05 सितंबर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए आज ग्राम सिंघोला में शिक्षक सारथीयों द्वारा रचनात्मक कार्य का आयोजन किया गया ।
वैश्विक कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक संस्थान खुल नहीं पा रहे हैं ऐसी संकटकाल के परिस्थिति में ग्राम सिंघोला में सरपंच मुकेश कुमार साहू के सहयोग एवं शिक्षक छन्नूलाल साहू के मार्गदर्शन में युवा शिक्षक सारथियों के द्वारा बच्चों की पढ़ाई को गंभीरता से लेते हुए उन्हें अलग-अलग मोहल्ले में निशुल्क पढ़ा रहे हैं ताकि उनकी पढ़ाई निरंतर जारी रहे और उनका शिक्षा स्तर में विकास हो |
पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ अन्य सािविधियों भी सिखा रहे हैं
सामान्यन, यातायात, रंगोली, चित्र कला, नृत्य,योगा, गीत, कविता एवं अन्य गतिविधियों के साथ बच्चों को पढ़ाया जा रहा है ताकि उनकी बौद्धिक स्तर में विकास हो और वे अन्य गतिविधि में अपने प्रतिभाओं को निखार सके | शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक श्री छन्नूलाल साहू के मार्गदर्शन एवं शिक्षक सारथीगण जितेन्द्र कुमार साहू ,हेमंत ठाकुर एवं गोपेन्द्र साहू नेतृत्व में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता, नृत्य, कविता एवं अन्य गतिविधि का आयोजन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया ।ग्राम के जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारी श्री डोमार साहू के द्वारा सभी प्रतिभागी छात्रों को कॉपी एवं पेन देकर पुरुस्कृत किया गया |ग्राम के सरपंच मुकेश कुमार साहू के द्वारा चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल बैग एवं कम्पास बॉक्स प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया |शिक्षा सारथी जितेंद्र कुमार साहू ने बताया की सरपंच के द्वारा सभी मोहल्ला क्लास में हैंड सैनिटीजऱ, हैंड वाश, ब्लैक बोर्ड उपलब्ध कराया गया हैं|सभी शिक्षक सार्थियो को जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षक सारथी पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया |इसी के साथ ही शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सिंघोला के प्रधान पाठिका श्रीमति अलका ठाकरे बालक शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती सेवती साव एवं मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री मानिकपुरी का सतत सहयोग मिलता रहता हैं |
शिक्षक दिवस के इस कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार साहू, हेमंत ठाकुर, गोपेन्द्र साहू,वकतुण्ड साहू, दिनेश साहू, शेखर साहू,काजल साहू, टुकेश्वरी साहू, भारती साहू, प्रीति साहू, कामिनी साहू,सुनिता ठाकुर,सुषमा साहू, यशोदा धनकर,रंजना साहू, योगेश्वरी बघेल, हेमलता साहू,हर्षलता साहू, प्रीति साहू एवं शिक्षक सतीश देवांगन,शिक्षिका श्रीमती रेणुका साहू ,श्रीमती प्रेमलता सिन्हा ,श्रीमती जिज्ञासा सिन्हा श्रीमती दिव्या जैन के साथ ही विशेष सहयोगी दीपक साहू, चेतन ठाकुर, मिलेश्वर निषाद सहित समस्त शिक्षा सारथीगण और सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता प्रदान किया|
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…