बिलासपुर। शहर में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के सकरी थाना क्षेत्र में एक दोहरा हत्याकांड हो गया। मां बेटे की खून से लथपथ लाश घर के अंदर बरामद हुई है। दोनों के सिर पर चोंट के निशान देखे गए है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहनी वाली मृतिका का पति रामेश्वर ड्यूटी से वापिस लौटा और घर का दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी पत्नी और बेटे की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। बिजली विभाग में संविदा पर काम करने वाले रामेश्वर ने मामले की जानकारी संकरी पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के अंदर दाखिल हुई तो महिला सरिता कौशिक का शव बेड पर और बच्चे अरमान की लाश जमीन पर थी, पास ही दीवार में खून के छींटे भी थे। पुलिस इस मामले को बारीकी से जांच कर रही है।वही महिला का मोबाइल घर पर नहीं मिला, उनके नंबर पर कॉल करने से रिंग जा रही है लेकिन कोई उठा नही रहा है।
अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद कोई फोन अपने साथ ले गया होगा या कही ले जाकर फेंक दिया होगा। फिलहाल इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पुलिस इस मामले में पूछताछ कर जानकारी लेने में जुटी हुई है। पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…