बालोद। ब्लॉक के सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख रुप से सरपंच द्वारा चबूतरा निर्माण की राशि अब तक ना मिलने व मनरेगा के सामग्री की राशि न मिलने की मांग रखी। सरपंच संघ अध्यक्ष अरुण साहू ने बताया कि सोसायटी द्वारा ₹20000 पंचायतों को दिए जाने की बात कही गई थी लेकिन चबूतरा बन जाने के बाद भी अब तक कोई पैसा पंचायतों को नहीं मिला है तो मनरेगा में भी सामग्री के बदले जो पैसा आता है वह भी नहीं आया है जिसके चलते पंचायतों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इसके अलावा सरपंच संघ ने जनपद सीईओ के खिलाफ भी शिकायत की है कि वे सरपंचों की समस्या के निराकरण को लेकर कोई ध्यान नहीं देते हैं। अभद्र व्यवहार करते हैं।
शराब, सट्टा पर बंदिश लगाने की भी मांग
सरपंच संघ द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक से भी अलग से ज्ञापन सौंपकर गांव में अवैध शराब और सट्टा पर बंदिश लगाने की मांग की गई है ।सरपंच संघ के सचिव केशु गंधर्व कहना है कि आज कई गांव में शराब का कारोबार चल रहा है जिससे गांव के युवा व महिलाएं काफी परेशान है। सरकार द्वारा ही 16 पौवा तक शराब खरीदी की छूट दिए जाने के चलते युवा वर्ग में नशा बढ़ता जा रहा है तो ब्लैक में भी शराब बिकने लगी है। इस पर पुलिस प्रशासन से मांग की गई है इस पर नियंत्रण किया जाए ताकि गांव की युवा पीढ़ी को भटकने से बचाया जा सके। ज्ञापन सौंपने के लिए प्रमुख रूप से सरपंच संघ के उपाध्यक्ष ओंकार साहू ,मीडिया प्रभारी दानेश्वर सिन्हा, दिनेश कुमार सिन्हा अजय निषाद फलेश्वरी तांडव सहित अन्य सरपंच साथी पहुंचे हुए थे ।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…