घनश्याम साव/डोंगरगांव। दोपहर अचानक बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से खुले मैदान में चर रहे 13 मवेशियों की अकस्मात मौत हो गई। घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामनारा (रानामटिया) की है। बिजली गिरने से 8 पक्षियों की भी मौत हो गई, जबकि मवेशी चरा रहे चरवाहा के भी बेहोश होने की खबर हैं।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग ढाई बजे पूरे अंचल में तेज बारिश हुई। इस दौरान बीच – बीच में जोरदार बिजली भी कडक़ती रही। यही कडक़ती बिजली समीपस्थ ग्राम रानाामटिया के मवेशियों पर कॉल बनकर टूटी है। इस ग्राम में खुले मैदान में चर रहे मवेशियोंं में से लगभग 13 मवेशियों की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह ग्राम रानामटिया का चरवाहा गांव के मवेशियों को चराने के लिए जामनारा के खुले जंगल और मैदान की ओर लेकर गया था। तभी दोपहर में बारिश होने लगी। तेज बारिश के बीच बिजली गिरी और इसके कारण मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामसनी नायक, मनराखन नायक, द्वारिका प्रसाद, बुधारू निषाद, गोपी राम, शोभाराम नायक, अमरदास रावटे, हरिप्रसाद चुरेन्द्र, तीजूराम नायक, हरीराम रावटे के मवेशियों की मौत हुई है। बताया जाता है कि आसमानी बिजली गिरने से सदमें में आये मवेशी चरा रहे चरवाहा मैदान में ही बेहोश हो गया था।
झुलसने से पक्षियों की भी मौत
घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि बिजली गिरने से पास के पेड़ों की टहनियों में बारिश से बचने के लिए छुपे हुए कुछ पक्षियों की भी मौत हो गई। इनमें कुछ कबूतर, पानी बगुला, रम्हली आदि पक्षी है। ग्रामीण जब कुछ पेड़ों के करीब पहुंचे, तब बेजान पड़े इन पक्षियों पर उनकी नजर गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने इन पक्षियों को गड्ढा करके दबाया।
राहगीरों से मवेशी मालिकों को मिली सूचना
घटना की सूचना राहगीरों ने ग्रामवासियों को दी, जिसके बाद वहां पर ग्रामवासियों का हुजुम उमड़ पड़ा। ग्रामीण अपने – अपने मवेशियों को खुले मैदान में मृत अवस्था में देखकर शोक में आ गये।
इस संबंध में नायब तहसीलदार राधाकृष्ण बंजारे ने बताया कि घटनास्थल का उन्होनें मुआयना किया है। अभी मृत मवेशियों का पंचनामा बनाया गया है। शाम होने के कारण मृत मवेशियों का कल पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जायेगा। उन्होनें बताया कि पीडि़त मवेशी मालिकों को शासन के गाइडलाईन के अनुसार मुआवजा राशि प्रदान किया जायेगा।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…