बालोद। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जन्मेजय महोबे ने प्राकृतिक आपदा की स्थिति एवं नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन की अवधि में बेघरबार व्यक्तियों एवं प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाईन सेंटर में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग और कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी बालोद को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को जिले के विभिन्न क्वारंटाईन सेंटर में ठहराया गया है। आगामी दिवसों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए क्वारेंटाईन सेंटर में सुरक्षा की दृष्टि से सांप, बिच्छु आदि जहरीले कीड़े-मकोड़े से बचाव हेतु परिसर अंतर्गत आवश्यक दवाई एवं कीटनाशक का छिड़काव तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें। क्वारेंटाईन सेंटर में बिजली एवं एमरजेन्सी लाईट की सुविधा पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। क्वारेंटाईन सेंटर परिसर में समुचित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था करें। क्वारेंटाईन सेंटर परिसर के छत से पानी के टपकने या रिसाव की मरम्मत कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। क्वारेंटाईन सेंटर में भोजन एवं पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) स्वयं सतत् रूप से इन क्वारेंटाईन सेंटर का विजिट करें एवं अपने अधीनस्थ राजस्व अमले तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी आदि को सेंटर में उपर्युक्त समस्त आवश्यकताओं की समुचित व्यवस्था हेतु निरीक्षण करने के लिए निर्देशित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं अपने अधीनस्थ अमलों के साथ इन सेंटर्स का विजिट कर आवश्यक सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एन्टी स्नेक वेनम की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। क्वारेंटाईन सेंटर में शौचालय की र्प्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। गर्भवती महिलाओं हेतु ठहरने की यथा संभव उचित एवं सुरक्षित स्थान पर व्यवस्था की जाए एवं उन्हें पर्याप्त पोषण आहार प्रदान किया जाए।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…