बालोद। जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में छेड़खानी का एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां की पुलिस ने टीआई कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में छेड़खानी के एक ऐसे आरोपी पन्ना लाल भारती को गिरफ्तार किया है जो 46 साल की उम्र के बाद भी कुंवारा है और बीएसपी का कर्मचारी है।
आरोपी का मूल गांव तो माहुद अर्जुन्दा है। लेकिन वर्तमान में वह भिलाई सेक्टर 6 में रहता है। घटना वैसे तो 26 जून की है तो वहीं लड़की ने 25 जुलाई को थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। 2 माह पहले हुए इस घटना में पुलिस ने जब साइबर सेल की मदद से लगातार मुखबिरों का जाल बिछा कर आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया तो आरोपी कहने लगा कि अपनी तन्हाई दूर करने के लिए मैंने यह हरकत की। आरोपी की उम्र 46 साल हो चली है। उसकी अब तक शादी नहीं हुई है। पूछताछ में आरोपी का कहना था कि अब लड़की नहीं मिल रही थी। जो लड़की पसंद आई उसने शादी से इंकार कर दिया। मैंने भी ₹500 का नोट दिखा कर उसे मनाने की कोशिश की। पीड़िता का कहना है कि ₹500 का नोट लेकर वह घर अंदर घुस गया और बुरी नियत रखते हुए मुझसे छेड़खानी करने लगा। उस समय मैं घर में अकेली थी। आरोपी कहने लगा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। मेरे साथ चलो। मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। जब लड़की ने धक्का मारकर उसे निकालने की कोशिश की तो आरोपी पन्नालाल भारती दरवाजे के पास जाकर कहने लगा कि अगर यह बात किसी को बताई तो तुझे व परिवार वालों को जान से मार दूंगा।
मोबाइल फोन में भी घर वालों को मैसेज किया कि तुम लोग इसकी रक्षा नहीं कर सकते मेरे घर भेज दो। लगातार आरोपी की अश्लील हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने फिर थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी बीएसपी कर्मी पन्नालाल भारती को शुक्रवार को गिरफ्तार कर धारा 454, 354, 506 के आरोप में रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…