A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

शिक्षक दिवस विशेष- नेवारीकला के नन्दकिशोर को मिलेगा संभाग स्तरीय मिडिल स्कूल में उत्कृष्ट प्रधान पाठक का सम्मान, प्रिंट रिच वातावरण सहित सामुदायिक सहभागिता से इन्होंने सरकारी स्कूल को दिलाई है अलग पहचान

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

बालोद। शिक्षक दिवस पर इस बार संभाग स्तरीय उत्कृष्ट प्रधान पाठकों की सूची में बालोद जिले के 5 ब्लॉक से एक एक शिक्षकों का चयन हुआ है। जिसमें बालोद ब्लॉक से नेवारीकला मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक नंदकिशोर यादव का भी चयन हुआ है। उनके इस चयन पर शिक्षक समुदाय में खुशी का माहौल है तो वही ठेठवार समाज बालोद राज ने भी उन्हें बधाई दी है। नंदकिशोर यादव सरकारी स्कूल को एक अलग पहचान दिलाने के लिए लंबे समय से मेहनत की है। वह 2004 में सहायक शिक्षक थे फिर 2007 में प्रमोट हुए और धीरे-धीरे उच्च वर्ग शिक्षक के बाद प्रधान पाठक बने। जिस स्कूल में भी सहायक शिक्षक थे वही नेवारी कला में आज वह प्रधान पाठक हैं। इसके पहले भी अन्य स्कूलों में भी पदस्थ रहे लोगों को जोड़कर स्कूल के विकास करने में उन्होंने अहम योगदान दिया है।

प्रिंट विच वातावरण के जरिए बच्चों को सिखाने का प्रयास उन्होंने किया तो वही सामुदायिक सहभागिता से ग्रामीणों को स्कूल विकास में जोड़ने में विशेष काम किया है। जिसके चलते उनका उत्कृष्ट प्रधान पाठक सम्मान के लिए चयन हुआ है। बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक उन्नयन के लिए नंदकिशोर यादव के द्वारा समय-समय पर नवाचार किया जाता है। ऑनलाइन क्लास के लिए उनके द्वारा गणित, विज्ञान व विभिन्न मुद्दों से संबंधित उनके यूट्यूब वीडियो भी हैं जो यूट्यूब पर अपलोड किए गए हैं। यानी बच्चों को भी पहले से सोशल मीडिया व यूट्यूब प्लेटफार्म के जरिए पढ़ा रहे हैं। स्मार्ट क्लास से शिक्षा की तस्वीर उन्होंने बदली है।

पढ़ाई के इस नए तरीकों में बच्चों को हर चीज वीडियो पिक्चर्स के जरिए समझाई जा सकती है। स्कूल में स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा देने का प्रयास भी हो रहा है। प्रोजेक्टर लगाया गया है तो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बच्चों के साथ मिलकर इस प्रधान पाठक ने बेहतर काम किया है। बाल कैबिनेट की भूमिका भी इसमें अहम है। बाल कैबिनेट के बच्चों को एक्टिव रखने का काम भी करते हैं। मुख्यमंत्री पोषण वाटिका के लिए उपलब्ध स्थान व सामुदायिक सहभागिता से यहां क्यारी निर्माण किया गया है। जहां पर विभिन्न सब्जियां भी उगाई जाती है। जो मध्यान्ह भोजन में भी काम आता है। शाला प्रबंधन समिति की नियमित मासिक बैठक स्कूल में होती है। बैठक में 1 वर्ष की कार्य योजना बनाकर उन योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जाता है ।जिससे निरंतर स्कूल का विकास हो रहा है। सामुदायिक सहभागिता क्षेत्र में सभी शिक्षकों ने एक एक हजार सहयोग किया है। तो वहीं ग्रामीणों ने भी अपना योगदान दिया है। जिससे शाला प्रबंधन समिति को भी एक निर्धारित फंड प्राप्त हुआ है। जिससे वे स्कूल की मरम्मत सहित अन्य कार्य करते हैं। सामुदायिक सहभागिता से ही स्कूल की दीवारों पर प्रेरणादायीं वॉल पेंटिंग कराई गई है। जिससे 16 चित्र बनाए गए हैं। प्रत्येक चित्र के लिए ₹1000 का सहयोग ग्राम वासियों से प्राप्त हुआ है। इन चित्रों से शाला के बाहरी वातावरण को आकर्षक रूप मिला है। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में पुस्तक दान सहित अन्य नवाचार भी किए हैं। शिक्षकों के सहयोग से भी यहां कार्यालय व अन्य दो कमरों व बरामदे में वायरिंग में बिजली फिटिंग करवाई गई है। पूर्व में जिला स्तर पर वे शिक्षक दिवस पर सम्मानित हो चुके हैं।

इनका भी हुआ है चयन
मिडिल स्कूल में उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में बालोद ब्लॉक में नंदकिशोर यादव के अलावा गुरूर से मिडिल स्कूल कनेरी के गोपाल सिंह गर्ग, गुंडरदेही सिब्दि से शिवदयाल भूआर्य, डौंडीलोहारा के भर्रीटोला से नोहर सिंह बघेल, डौंडी बिटाल से हुसेन्द्र सिंह ठाकुर, संभाग स्तरीय श्रेष्ठ प्राचार्य में बालोद के डौंडी ब्लॉक से चिखला कसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शंकर सिंह राठौर तो प्राइमरी स्तर पर उत्कृष्ट प्रधान अध्यापकों के रूप में बालोद के खैरतराई से सुनीता उइके, गुरूर गंगोरी पार के नेम सिंह कौशिक, गुंडरदेही चाराचार से दिनेश कुमार ठाकुर, डौंडी लोहारा सेमर डीह से प्रदीप कुमार साहू, डौंडी कोंडेकसा दीप्ति पांडेय का चयन हुआ है।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

केंद्र सरकार ने तीन प्रतिशत डीए आज फिर बढ़ाये, वहीं छत्तीसगढ़ के कर्मचारी फिर तीन प्रतिशत पीछे रहेंगे

दैनिक बालोद न्यूज।छत्तीसगढ़ में कर्मचारी एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों से महंगाई भत्ता के मामले…

3 days ago

शरद पूर्णिमा में आज नि:शुल्क दवा युक्त खीर वितरण करेंगे नगर में

पिछले 20 वर्षों से इसी तरह शरद पूर्णिमा पर खीर वितरण कर रहे हैं दैनिक…

3 days ago

अंचल में 17 अक्टूबर से निकाली जायेगी माता देवालय दर्शन यात्रा

पौराणिक संस्कृति और मान्यताओं से लोगों को रूबरू कराने दैनिक बालोद न्यूज/ घनश्याम साव/ डोंगरगांव।प्राचीन…

3 days ago

प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर आज इस नगर में सुमधुर भजनों की देगी प्रस्तुति

शरद पूर्णिमा के उत्सव पर रंगारंग आयोजन दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।भारत की प्रसिद्ध भजन गायिका…

3 days ago

बिग ब्रेकिंग न्यूज: कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव ने साय ने कर्मचारियों के चार प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा

दैनिक बालोद न्यूज।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया…

3 days ago

प्लास्टिक रूपी रावण से निपटने के लिए दो पर्यावरण प्रेमियों ने स्वच्छता अभियान दैहान तरोद में चलाकर जागरुकता का संदेश दिया

सिर में प्लास्टिक की पन्नी हाथों में पानी बोतल व जागरूकता तख्ती लेकर संदेश दिया…

1 week ago
A.S.S. TECHNOLOGY