बालोद। रनचिरई थाना क्षेत्र के पीएम आदर्श ग्राम कोसा के आंगनबाड़ी केंद्र में सरकार द्वारा लगाया गया एचडी टीवी एलईडी चोरी हो गया है। इसके अलावा एक स्टील ड्रम भी पार हुआ है। अज्ञात चोर ने रात में ताला तोड़कर आंगनबाड़ी अंदर प्रवेश करके यह चोरी की है। बकायदा आराम से टीवी को उनके काटून में भरकर ले गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धनेश्वरी की शिकायत पर रनचिरई पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्यकर्ता का कहना है कि 28 अगस्त शुक्रवार को उन्होंने केंद्र खोला था। तब सामान सभी सुरक्षित थे । 1 सितंबर को केंद्र खोलने पर गेट और केंद्र का दोनों का दरवाजा टूटा हुआ मिला। जिसके बाद उन्होंने सरपंच सहित विभाग के सुपरवाइजर को सूचना दी। ग्रामीणों के मौजूदगी में दरवाजा खोलकर देखा तो चोरी होने का पता चला। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। जहां गांव के कुछ शरारती तत्व के लोग यहां शराब पीने के लिए भी बैठे रहते हैं। अंदाजा है कि शरारती तत्वों में से किसी ने चोरी की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि कोसा प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत भी चयनित है। इस गांव में असामाजिक तत्वों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। जिसको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं ।जिसके चलते सरकारी संपत्ति को असामाजिक तत्व लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्कूल और आंगनबाड़ी के आसपास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे गांव वाले भी परेशान होते हैं। ताला बंद होने के बाद भी स्कूल के परिसर में लोग फुटबॉल खेलने के लिए पहुंच जाते हैं। इस संबंध में पूर्व में ग्राम सभा व अन्य आयोजनों में भी जागरूक लोगों ने शिकायत की है। लेकिन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में हुए इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर ही बड़ा सवाल उठा दिया है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…