डोंगरगांव। नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ते जा रही है। रोज नये – नये मामले सामने आ रहे हैं। आज नगर पंचायत क्षेत्र के साथ ही पूरे ब्लॉक में शाम तक कुल 6 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जबकि कल 2 लोग पॉजीटिव पाये गये थे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज डोंगरगांव नगर में 3, अर्जुनी में एक, गुंगेरी नवागांव में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उसी प्रकार बीते बुधवार को तुमड़ीबोड तथा नगर के 1 – 1 व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कोविड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया था।
जानकारी अनुसार नगर के एक कुम्हार परिवार में कोरोना कहर बनकर टूटा है। कल उनके घर में एक पॉजीटिव आने के बाद आज उनके ही परिवार के दो लोगों का सेम्पल पॉजीटिव आया हैं। जबकि, समीपस्थ ग्राम गुंगेरी नवागांव में पदस्थ एक एएनएम के दो रिश्तेदारों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद सभी को आसपास के कोविड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया हैं।
बताया जाता है कि अब नगर तथा अंचल में सामुदायिक संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा हैं
बीएमओ डॉ. रागिनी चंद्रे ने सभी लोगों से और अधिक सावधानी बरतने की अपील की है कि अभी नहीं चेते और सावधानी नहीं बरती तो संभल पाना मुश्किल हैं। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाने, मास्क लगाने ,समय समय पर हाथ धोने व सैनेेेेेेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी है। अभी कुछ समय से सामुदाय में फैलना शुरू हो गया है अगर समय रहते सचेेत नहीं हुए तो परिणाम भंंयकर हो सकता हैं । ं
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…