बालोद। बालोद थाना में इन दिनों चर्चा में आए एक आबकारी केस में रिश्वत के आरोप में घिरे आरक्षक का एसपी ने तबादला कर दिया है। बता दें कि इस संबंध में दैनिक बालोद न्यूज़ ने भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी कि कैसे घुमका के अनिल कुमार बख्शी को शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिर केस को कमजोर करने के लिए 15000 की मांग की गई थी। इस मामले ने तूल पकड़ते हुए विधायक संगीता सिन्हा ने भी डीजीपी को पत्र लिखकर आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी तो पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया था सोशल मीडिया में भी यह मामला बीते दिनों से गरमाया हुआ है। जिसके बाद एसपी ने आरक्षक लवण राजपूत का बालोद से अर्जुन्दा थाना तबादला कर दिया है इनके अलावा अन्य लोगों को भी इधर से उधर किया गया है जो लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ हैं। ज्ञात हो कि बालोद थाने में पदस्थ रहे आरक्षक लवण राजपूत की कार्यशैली को लेकर विधायक संगीता सिन्हा ने 2 पन्नों का लंबी चौड़ी शिकायत डीजीपी को भी भेजी थी तो वही मामले में आबकारी एक्ट के तहत फंसाए जाने का आरोप लगाकर घुमका के प्रार्थी अनिल कुमार बख्शी ने भी गृह मंत्री आई जी, डीजीपी से भी लिखित शिकायत की थी।
हालांकि विधायक द्वारा पत्र में लिखा गया था कि उक्त विवादित आरक्षक का बालोद जिले से अन्यत्र तबादला किया जाए लेकिन वर्तमान में प्रारंभिक कार्रवाई के तहत आरक्षक का बालोद से अर्जुन्दा थाने में ही तबादला हुआ है। इस बात का विरोध भी कुछ लोग कर रहे हैं। अधिवक्ता भेष साहू का कहना है कि मामले में अभी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। बालोद जिले के भीतर ही तबादला का वे विरोध कर रहे हैं।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…