A.S.S. TECHNOLOGY

आबकारी मामले में 15000 रिश्वत मांगे जाने के आरोप में एसपी के निर्देश पर शुरू हुई जांच,इधर सोशल मीडिया पर भी गरमाया है मामला

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY
बयान देने पहुंचे लोग

बालोद।आबकारी एक्ट के तहत फसाए जाने व 15 हजार पैसा मांगे जाने का आरोप लगाकर घुमका के एक व्यक्ति ने बालोद थाने में पदस्थ एएसआई शिशिर पांडेय व आरक्षक लवण राजपूत के खिलाफ शिकायत की है। इस मामले में एसपी जितेंद्र मीणा के निर्देश पर डीएसपी दिनेश कुमार सिन्हा को जांच अधिकारी बनाया गया जो मामले की छानबीन कर रहे हैं। उनके द्वारा बयान लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्रार्थी, उनके पिता व अन्य लोगों का बयान हो गया है। जिसमें उन लोगों ने स्पष्ट तौर से बयान दिया कि मुझसे केस को दबाने के लिए ₹15000 की मांग की गई। मांग तो ज्यादा की गई लेकिन मैं 15,000 लेकर आया था। बयान शुरू होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल भी मची हुई हैं।

सोशल मीडिया में लोग खुलकर निकाल रहे भड़ास

ज्ञात हो कि इस पूरे मामले में सोशल मीडिया में भी लोग जमकर भड़ास निकालते नजर आ रहे। खून की बूंद सहित अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप पर आए दिन इस मसले को लेकर चर्चाएं होने लगी है

क्या है मामला

बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम घुमका में कुछ दिन पहले शराब बेचने के आरोप में गांव के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिसे फिर छोड़ने के एवज में ₹15000 रिश्वत मांगे जाने का मामला सामने आया था। पकड़े गए आरोपी द्वारा पूरे मामले की लिखित शिकायत गृह मंत्री आईजी एसपी सहित अन्य अधिकारियों को की गई थी। आरोप के मुताबिक यह कहा गया है कि पकड़े जाने के बाद उन्हें 15000 की डिमांड की गई जब उन्होंने 15000 दे दिया तब भी उनके खिलाफ 34 (1) का केस दर्ज किया गया। शराब बिक्री के कार्यवाही के दौरान लगातार यह शिकायत जिले भर से आ रही है कि पुलिस के कुछ लोग शराब बेचने वाले व खुद के लिए भी खरीद कर ले जा रहे लोगों पर कार्यवाही का दबाव बनाते हैं फिर उनसे मनमानी रकम वसूली जाती है इस केस में भी ऐसा ही होने का आरोप लगाकर ग्रामीण ने पूरे मामले की शिकायत की है

क्या है शिकायती आवेदन में

गृह मंत्री, आईजी व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के साथ एसपी बालोद के नाम से किए गए शिकायत में शिकायतकर्ता अनिल कुमार बख्शी पिता जागेश्वर बक्शी 28 साल निवासी घुमका ने पुलिस द्वारा उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार व झूठे गंभीर अपराध से बचाने के लिए ₹15000 लेने की बात कही है। अनिल बख्शी ने अपने आवेदन में लिखित तौर पर कहा है कि मैं घुमका का रहने वाला हूं गरीब परिवार का सदस्य हूं। कुली का कार्य करता हूं अपने ही घर में होटल खोलने के लिए अलग से दुकान बना रहा हूं लेबर लोगों के लिए 16 पौवा शराब खरीद कर रखा था। जिसे बालोद थाना के सब इंस्पेक्टर शिशिर पांडे, लवण राजपूत व अन्य तीन लोग एक महिला आरक्षक, सभी कुछ दिन पहले शाम 7:30 बजे मेरे घर आए और मुझे कहने लगे कि तुम बाप बेटे शराब बेचते हो, कहां पर रखे हो शराब, कह कर मेरे घर की तलाशी लेने लगे। शिशिर पांडे व लवण राजपूत ने मेरे साथ हाथ मुक्का से मारपीट भी की और गाली गलौज करने लगे। पिताजी बीच-बचाव करने के लिए आए तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की करते हुए अमर्यादित व्यवहार किए। इसी दौरान उक्त लोगों में से एक आरक्षक के द्वारा बताया गया कि 16 पौवा शराब मिला है, जिस पर इन लोगों के द्वारा गाली-गलौज कर धमकाने लगे कि तुझे 5 लीटर से अधिक शराब रखने व बेचने के अपराध में जेल भिजवा दूंगा। मेरे द्वारा शिशिर पांडे व लवण राजपूत का पैर पकड़ कर बार-बार निवेदन करता रहा कि उक्त शराब मैं अपने मजदूर लोगों के लिए रखा हूं उसके बाद भी उन लोगों के द्वारा मेरे व मेरे पिताजी के साथ बदतमीजी करते हुए बालोद थाना रात में ले गए। जहां मुझे धमकाने लगे कि 5 लीटर से अधिक शराब रखने व बेचने का अपराध दर्ज कर लूंगा। मेरे द्वारा मना करने पर इन लोगों के द्वारा मुझे कहा गया कि ₹25000 दोगे तो तुम्हें छोड़ देंगे। मैं और मेरे पिताजी डरे सहमे हुए थे। मैं ₹15000 दे सकता हूं कहने पर रात में 10:00 बजे यह कहते हुए छोड़ा गया कि कल सुबह ₹15000 लेकर थाना आना। मैं इनकी धमकी से डरा हुआ था। इस कारण अपने रिश्तेदार से मांग कर बुधवार को थाना में देने गया तो शिशिर पांडे के द्वारा किसी सिपाही को देने के लिए कहने पर उक्त सिपाही ने मुझे थाना के पीछे ले जाकर ₹15000 मेरे से लिया है ।उसके बाद भी मेरे विरुद्ध झूठा आबकारी अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया है। घटनास्थल पर ही झूठे गवाह बनाने के लिए मुकेश देशमुख को उक्त शराब में से तीन पव्वा शराब निकालकर कागजातों पर हस्ताक्षर कराया गया है।

क्या कहते हैं ये
एएसपी डीआर पोर्ते ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के बाद मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। डीएसपी दिनेश सिन्हा को जांच अधिकारी बनाया गया है। उनसे रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी अभी जांच प्रतिवेदन हमें प्राप्त नहीं हुआ है।

जिस पर आरोप उनका यह कहना
वहीं जिस जिस पर आरोप लगा है उक्त एएसआई शिशिर पांडे व आरक्षक लवण राजपूत का कहना है कि हमने नियम से ही कार्यवाही की है। आरोपी से 16 नहीं 22 पौवा तक शराब जप्त की गई थी। गांव में सरपंच सहित कई लोगों ने पहले से शिकायत की है कि उक्त आरोपी लंबे समय से ही वहां शराब बेच रहा था। पकड़े जाने के बाद पुलिस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि हमने पैसों की डिमांड की जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

देवरानी से झगड़े के बाद जेठानी ने उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी करने की कोशिश मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…

4 weeks ago

लगातार सड़क हादसे के बाद भी नहीं सुधरे अधिकारी और ठेकेदार

नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…

4 weeks ago

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यशाला संपन्न

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…

4 weeks ago

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने देवसरा के नाबालिग बच्चे के ऊपर हुए हमले में घायल बच्चे को देखने भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल पहुंचे

दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…

4 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY