भुपेन्द्र कुमार, धमतरी। पुलिस ने नक्सली मुठभेड़ को कैसे अंजाम दिया एसपी बीपी राजभानू ने मीडिया को इसकी पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात के अंधेरे में बहुत कम फोर्स के बाद भी उनके जवानों ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है। उन्होंने जवानों की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा की जवानों के आदम्य साहस और कार्यकुशलता के कारण यह मुठभेड़ सफल हो पायी है।
उन्होंने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे नगरी डीआरजी की टीम थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। यह टीम नगरी से ग्राम सांकरा, फरसियां, निर्राबेड़ा जंगल में सर्चिंग करते हुए ब्लॉक मुख्यालय से करीब 19 किलोमीटर दूर गरियाबंद सीमा से लगे घोरागांव जंगल पहुंची थी, तभी जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। डीआरजी की टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। काफी देर तक चले मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। गोलीबारी थमने के बाद जब टीम ने मौके पर तलाशी ली तो वहां 35 वर्षीय एक सशस्त्र पुरूष नक्सली का शव मिला। जिसकी पहचान गोबरा एरिया कमेटी के एलओएस कमाण्डर रवि कुमार उर्फ सन्नू के रूप में की गई है। मौके पर एसएलआर मैग्जीन, जिंदा कारतूस, विस्फोटक सामान-डेटोनेटर, बैटरी पुस्तके, इलेक्ट्रिक वायर, नेल कटर, दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई।
मुठभेड़ में डीआरजी नगरी की टीम के द्वारा अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए प्राप्त आसूचना पर अल्प समय में तैयारी कर अपनी छोटी टीम लेकर ही घटनास्थल पहुंचे थे। सूचना पाकर तुरंत ही पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू भी घटनास्थल घोरागांव का घना जंगल मुख्य मार्ग से करीबन 15 किमी दूर कच्चा रास्ता व सोंदूर नदी के बहाव को पार करते हुए 7 किमी पैदल चलकर मौके पर पहुंचे तथा जवानों का मनोबल बढ़ाया। इसके अलावा सचिंग पार्टी व बरामद किये गये नक्सली के शव को बाहर निकाला गया। ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली हताहत हुए हैं। जिन्हें उनके साथी नक्सली अपने साथ लेकर भाग निकले होंगे।
इस संबंध में एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि घोरागांव जंगल में रविवार रात करीब दस बजे के आसपास नगरी डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक नक्सली मारा गया है। घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद हुआ है। अतिरिक्त सर्चिंग टीम भेजकर घटनास्थल और आसपास जंगलों की छानबीन की जा रही है।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…