A.S.S. TECHNOLOGY

धमतरी-जिस नक्सली का शव बरामद उसकी पहचान गोबरा एरिया कमेटी के कमांडर के रूप में हुई, कैसे चला एंटी नक्सली ऑपरेशन पुलिस ने किया खुलासा

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

भुपेन्द्र कुमार, धमतरी। पुलिस ने नक्सली मुठभेड़ को कैसे अंजाम दिया एसपी बीपी राजभानू ने मीडिया को इसकी पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात के अंधेरे में बहुत कम फोर्स के बाद भी उनके जवानों ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है। उन्होंने जवानों की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा की जवानों के आदम्य साहस और कार्यकुशलता के कारण यह मुठभेड़ सफल हो पायी है।

उन्होंने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे नगरी डीआरजी की टीम थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। यह टीम नगरी से ग्राम सांकरा, फरसियां, निर्राबेड़ा जंगल में सर्चिंग करते हुए ब्लॉक मुख्यालय से करीब 19 किलोमीटर दूर गरियाबंद सीमा से लगे घोरागांव जंगल पहुंची थी, तभी जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। डीआरजी की टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। काफी देर तक चले मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। गोलीबारी थमने के बाद जब टीम ने मौके पर तलाशी ली तो वहां 35 वर्षीय एक सशस्त्र पुरूष नक्सली का शव मिला। जिसकी पहचान गोबरा एरिया कमेटी के एलओएस कमाण्डर रवि कुमार उर्फ सन्नू के रूप में की गई है। मौके पर एसएलआर मैग्जीन, जिंदा कारतूस, विस्फोटक सामान-डेटोनेटर, बैटरी पुस्तके, इलेक्ट्रिक वायर, नेल कटर, दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई।


मुठभेड़ में डीआरजी नगरी की टीम के द्वारा अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए प्राप्त आसूचना पर अल्प समय में तैयारी कर अपनी छोटी टीम लेकर ही घटनास्थल पहुंचे थे। सूचना पाकर तुरंत ही पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू भी घटनास्थल घोरागांव का घना जंगल मुख्य मार्ग से करीबन 15 किमी दूर कच्चा रास्ता व सोंदूर नदी के बहाव को पार करते हुए 7 किमी पैदल चलकर मौके पर पहुंचे तथा जवानों का मनोबल बढ़ाया। इसके अलावा सचिंग पार्टी व बरामद किये गये नक्सली के शव को बाहर निकाला गया। ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली हताहत हुए हैं। जिन्हें उनके साथी नक्सली अपने साथ लेकर भाग निकले होंगे।

इस संबंध में एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि घोरागांव जंगल में रविवार रात करीब दस बजे के आसपास नगरी डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक नक्सली मारा गया है। घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद हुआ है। अतिरिक्त सर्चिंग टीम भेजकर घटनास्थल और आसपास जंगलों की छानबीन की जा रही है।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

देवरानी से झगड़े के बाद जेठानी ने उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी करने की कोशिश मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…

4 weeks ago

लगातार सड़क हादसे के बाद भी नहीं सुधरे अधिकारी और ठेकेदार

नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…

4 weeks ago

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यशाला संपन्न

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…

4 weeks ago

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने देवसरा के नाबालिग बच्चे के ऊपर हुए हमले में घायल बच्चे को देखने भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल पहुंचे

दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…

4 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY