बालोद। कोरोना काल में कई वर्ग प्रभावित है कहीं छूट मिली है तो कहीं अब तक भी पाबंदी है। जिसके चलते अभी भी बेरोजगारी की स्थिति बनी हुई है। इस बेरोजगारी से किराया भंडार लाइट डेकोरेशन कैटरिंग डीजे साउंड सर्विस एंड धुमाल से जुड़े हुए लोग भी संघर्ष कर रहे हैं। अब उक्त सभी संघर्ष करने वाले कर्मचारी यूनियन बनाकर शासन प्रशासन से अपनी मांग मनवाने के लिए एकजुट हो गए हैं। 28 अगस्त शुक्रवार को यूनियन के कर्मचारी बालोद में संकेतिक प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर काम शुरू करने की अनुमति मांगेंगे। पांच मांगों पर उनका यह प्रदर्शन होगा। बालोद ब्लॉक के पदाधिकारी तरुण राठी ने बताया कि आज टेंट लाइट साउंड बग्गी घोड़ी धुमाल डीजे संचालन में बालोद जिले से लगभग 500 से अधिक व्यापारी और उनके कर्मचारी परिवार मिलाकर लगभग 70000 से अधिक इस कारोबार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। जिनके सामने इस कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते आज रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शासन ध्यान न देने के कारण आज हमें लोन चुकाने व घर चलाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है आज सारा व्यवसाय सुव्यवस्थित ढंग से सरकार के आदेश अनुसार चल रहा है लेकिन हमारे काम को अब तक शुरू करने की कोई इजाजत नहीं मिली। अभी ऑफ सीजन है तो काम ऐसे ही कम है सरकार यदि चाहे तो गणेश पंडाल, दुर्गा पंडाल व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में छूट के साथ में व्यापार करने की छूट दिया जाए। हम सरकारी नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करते हुए सावधानी पूर्वक काम करने के लिए तैयार है। अनुमति न मिलने के चलते अब तक हम आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। पदाधिकारी 28 अगस्त को अपनी मांगों पर सरदार पटेल मैदान में प्रदर्शन करेंगे।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…