डोंगरगांव। विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर की अनुशंसा पर डोंगरगांव नगर पंचायत को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों के नवीनीकरण हेतु 85•77 लाख की स्वीकृति का आदेश छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग के अवर सचिव ने जारी किया है।
विधायक कार्यालय डोंगरगांव से अमरनाथ साहू द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार
डोंगरगांव कोहका सांकरदाहरा मार्ग में डामर नवीनीकरण हेतु 9•48 लाख रू, डोंगरगांव साल्हे मार्ग नवीनीकरण 1किमी हेतु 9•48 लाख रू, डोंगरगांव जामसरार मार्ग 2 किमी डामर नवीनीकरण हेतु 21•73 लाख रू, डोंगरगांव मुख्य मार्ग से मोंगरा कलोनी में गिट्टीकरण व नया डामरीकरण हेतु 29•30 लाख रू, मटिया-करियाटोला मार्ग 1किमी डामर नवीनीकरण हेतु 15•78 लाख रू की स्वीकृति दी गई है । इसके अलावा ग्राम बरगांव, बडगांव चारभाठा, परना, जामसरार खुर्द, गाताटोला में मुक्तिधाम शेड एवं प्रतीक्षालय निर्माण हेतु प्रत्येक गांव को 3•126 लाख रू की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
निर्माण कार्य के स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल , गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर व विधायक दलेश्वर साहू को स्थानीय जनप्रतिनिधी व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है जिसमे मोहन अय्यर, बलीराम साहू, देशराज जैन, अजीत जैन, हीरा निषाद, महेन्द्र यादव, टिकेश साहू, ललित लोढा, सुयश नाहटा, संजय संचेति, शेरू खान, राकेश साहू, प्रियंक जैन, रितेश राजपूत, जमुना साहू, संध्या साहू, रोहित सोनकर, रोशन यदु, रवि शुक्ला, अरूणा देवांगन, क्षिप्रा संजय मुटकुरे, महेन्द्र वैष्णव, चंद्रशेखर उईके, अनिल कसेर, श्रुति शुक्ला, सद्दाम खत्री, शशांक खोब्रागढे, खालिद हसन, सतीष वैष्णव, किशोर बोहरा, दीपक देवांगन, रूखमणी साहू, वैशाली बोरकर, रोशनी यदु, अशोक मालेकर, महेन्द्र भोसले, अब्दुल, अमित ठाकुर, रफीक, पुरषोत्तम साहू, लिलेश पटेल, लोकेश सिन्हा आदि प्रमुख है।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…