बालोद। जिले के दल्ली थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का अनूठा मामला सामने आया है। जहां पर एक दिन पहले सुबह 20 साल की युवती अपने घर से गायब हो गई। घर वालों को चिंता होने लगी कि बेटी आखिर चली कहां गई।
खोजबीन जारी रही। रिश्तेदारों के घर भी कुछ सुराग नहीं मिला। परेशान होकर लड़की के परिजनों ने थाने में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी। पुलिस मोबाइल नंबर ट्रेस करती रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी फिर मुखबिरों के जरिए सूचना भी मिली कि लड़की कोरर में ठहरी हुई है। पुलिस तलाश में कोरर कांकेर भी पहुंच गई थी, लेकिन वहां भी नही मिली। पुलिस थक हारकर वापस लौटी।
और लड़की खुद आ गई थाने,,,,,
शाम होते ही फिल्मी अंदाज में लड़की खुद ही थाने आ धमकी। साथ में एक लड़का था और मांग में सिंदूर। ये सब देखकर परिजन व पुलिस भी हतप्रभ रह गए कि यह क्या हो गया है। लड़की कहने लगी कि मैंने शादी कर ली है। पूछने पर कहने लगे कि हमने स्टांप पेपर में लिखवा लिया है, मांग में सिंदूर भर लिया है। मंगलसूत्र पहना लिया है।
अब मैं इसी के साथ रहूंगी दोनो अलग-अलग जाति के हैं। घरवाले इस रिश्ते से इनकार कर दिए लेकिन लड़की अपने जिद पर अड़ी रही। पुलिस भी समझाने की कोशिश करती रही कि अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है। वापस अपने घर चली जाओ और परिजनों की बात मान लो लेकिन कहते हैं ना प्यार परवान चढ़ जाए तो कोई रोक नहीं पाता है। हुआ ऐसा ही, लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही और परिजन मनाने की कोशिश करते ही रह गए। लड़की राजी नहीं हुई और अपने मन मुताबिक वह अपने प्रेमी युवक के साथ ही उसके घर चली गई। इस तरह पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया लेकिन परिजनों के बजाय वह लड़के के साथ रहने चली गई और पुलिस की गुमशुदगी का केस खत्म हुआ।
क्या बोले थानेदार,,,,,
दल्ली टीआई टीएस पथावि का कहना है कि लड़की के बरामद होने के बाद हम उसे समझा भी रहे थे कि जो हुआ सो हुआ, भूल जाओ और अपने परिजन के साथ रहो। परिजन भी समझाए लेकिन लड़की मानी नहीं। चूंकि वह बालिग भी थी इसलिए उस पर कोई दबाव भी नहीं बना सकते और अपने फैसले लेने में सक्षम है। इसलिए लड़की के फैसले के मुताबिक हमने उसे बरामद किया लेकिन परिजनों के बजाय वह अपने मन के मुताबिक लड़के के हवाले किया गया। दोनों शादी करने की बात कह रहे हैं लेकिन प्रूफ के तौर पर स्टांप पेपर में ही एक दूसरे को पति-पत्नी स्वीकारने का जिक्र किए हैं।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…