बालोद। जिले में सामाजिक बहिष्कार का एक बड़ा मामला सामने आया है। बालोद ब्लॉक के ग्राम भोथली के रहने वाले किसान गणेश साहू 56 वर्ष ने बहिष्कार से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश कर दी। गनीमत उनकी जान बच गई है लेकिन अभी भी उनका इलाज जिला अस्पताल बालोद में चल रहा है। बता दें कि इस पीड़ित किसान गणेश साहू ने ग्रामीणों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें बहिष्कृत कर दिया हैं तो वही पीड़ित द्वारा उठाए गए इस गंभीर कदम को प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है। मामला प्रकाश में आने के बाद इसकी छानबीन शुरु हो गई है कि आखिर इतना बड़ा कदम ग्रामीण ने क्यों उठाया। सुबह 8:00 बजे घर पर उनके तीन बेटे और बहू थी। इस बीच तनाव में आकर गणेश साहू ने घर में ही रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। आनन फानन में बेटों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
बहिष्कार की वजह से आत्महत्या करने विवश हुआ
आत्महत्या का प्रयास करने वाले इस किसान व ग्रामीण गणेश साहू ने पुलिस व प्रशासन के अफसरों को भी बयान दिया है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा उन्हें बहिष्कृत कर दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि अब तुम्हें गांव में मिलकर नहीं रहने देंगे। किसी से बात नहीं कर सकते ना कोई तुमसे बात करेगा। बैठक लेकर तुम्हें बहिष्कृत कर दिया गया है।
बहिष्कार की वजह यह बताई है ग्रामीण ने
आत्महत्या का प्रयास करने वाले ग्रामीण ने ग्रामीणों पर बहिष्कार के आरोप लगाने के साथ इसके पीछे एक वजह भी बताई है जो कि बहिष्कार से ही जुड़ा हुआ है। दरअसल में गांव में एक परिवार को ग्रामीणों ने पुराने विवाद के चलते बहिष्कृत किया है और गांव में यह मुनादी भी कराई गई है कि कोई भी उनसे कोई संबंध नहीं रहेगा। उनसे बात करने वालों को भी बहिष्कृत कर दिया जाएगा और यही बात ग्रामीणों को रास नहीं आई। जिसे बहिष्कृत किया गया है उस गणेश साहू ने उन्हीं से बात कर लिया और उनसे संबंध रखा। इस बात पर ग्रामीण नाराज हो गए और उन्हें भी बहिष्कृत कर दिए।
जान बचाने के लिए प्रशासन जुटा रहा
समय रहते परिजनों द्वारा पीड़ित ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया गया। मामला ग्रामीण और किसान से जुड़ा होने के कारण प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया और मामले की छानबीन के लिए पुलिस ही नहीं बल्कि प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर प्रेमलता चंदेल भी जांच के लिए अस्पताल पहुंची और तबीयत में कुछ सुधार आने के बाद पीड़ित किसान से भी बयान लिया गया। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, जो हुआ था उस हिसाब से किसान ने अपना बयान दिया जिसमें उन्होंने डिप्टी कलेक्टर के सामने इस बात का खुलासा किया कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें बहिष्कृत किया गया है। इससे तंग आकर ही उन्होंने टेंशन में आत्महत्या करने के लिए कीटनाशक पी लिया था। विवेचक बीजू डेनियल ने दैनिक बालोद न्यूज़ को बताया किसान ने सामाजिक बहिष्कार की वजह से यह कदम उठाया है।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…