A.S.S. TECHNOLOGY

समरस सियान संघ उतई ने मनाया वरिष्ठ नागरिकों का जन्मदिन, प्रतिमाह होता है अनोखा आयोजन

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

उतई / दुर्ग ।। बुजुर्ग मेरे वो घर के बरगद समान है । वे छाया जीवन की मानो बड़े वृक्ष जैसी हो । नतीजे बदलती हैं, जीवन में सलाह उनकी | बुढ़ापे के तजुर्बे से सीख, अपने जीवन को सफल बना देना तुम | किसी कवि की यह पंक्तियाँ आज दुर्ग जिले की उतई समरस सियान समूह की मासिक संगोष्ठी में बरबस ही देखने को मिला।

बुजुर्गों ने ही किया प्रबंधन, संचालन और गुनगुनाये शुभकामना के गीत

समरस सियान संघ उतई द्वारा प्रतिमाह अपने संघ के वरिष्ठ सदस्यों का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया जाता है । इसी प्रक्रिया के तहत जुलाई-अगस्त माह में जन्म लेने वाले वरिष्ठ सदस्यगण नारायण सिंह सिन्हा, योमन सिंह साहू, जोहनलाल साहू, रामबगस नेताम, गौकरण पटेल, गणेशराम धुरंधर, बेनु कुमार साहू, राधेश्याम देवांगन सहित वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद जैन का जन्मदिन मनाते हुए उन्हें श्रीफल भेंट कर एवं पौधरोपण कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संघ के सदस्यों द्वारा कविता, शुभकामना गीत, प्रेरक विचार भी स्वप्रेरित भाव से प्रस्तुत किया गया।

एक-दूसरे के सुख-दुःख में हैं सहभागी – नारायण सिन्हा

समरस सियान संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह सिन्हा ने बताया कि समरस सियान संघ में कुल 37 सदस्य है एवं सभी सदस्यों की आयु 60 से 82 के बीच है । समूह के सदस्यों द्वारा प्रतिमाह के अंतिम दिवस/सप्ताह में “जन्मदिन उत्सव कार्यक्रम” का आयोजन कर सदस्यों को बधाई दिया जाता है । इसके अलावा संघ के सदस्यों द्वारा अपने-अपने पारिवारिक, सामाजिक, व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा व चिंतन-मनन कर उचित समाधान निकालने कर प्रयास किया जाता है । हम सभी सदस्यों द्वारा एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागिता दिया जाता है ।

सियान सदन निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित कर माँग-पत्र सौंपने का लिया निर्णय

समरस सियान समूह के सदस्यों की संख्या निरन्तर बढ़ता जा रहा है, इसलिए अब हम सभी सदस्यों के मिलने-जुलने व बैठने हेतु एक उपयुक्त स्थान पर “सियान-सदन” का निर्माण किया जाना आवश्यक है । एक सर्वसुविधायुक्त “सियान-सदन” के निर्माण हेतु जनप्रतिनिधियों से भेंट कर मांग-पत्र प्रस्तुत करने का निर्णय भी लिया गया । इसके साथ ही संघ को पानी ड्रम एवं दो ग्रीनमैट भेंट करने वाले सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।

अपनी युवा पीढ़ी की प्रतिभा को किया दिल से सम्मान

आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला चिटौद के राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2018 से सम्मानित शिक्षक (राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक) ईश्वरी कुमार सिन्हा एवं राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2020 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य से नईदिल्ली में प्रेजेंटेशन हेतु चयनित छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले गुंडरदेही ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला कोसा के शिक्षक श्रवण कुमार यादव का शिक्षा के क्षेत्र में इन युवा पीढ़ियों के द्वारा छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने के लिए समरस सियान संघ द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।

37 सदस्यीय बुजुर्ग बने हैं आगामी पीढ़ियों के लिए छायादार बरगद

समरस सियान संघ के सभी गतिविधियों में अध्यक्ष नारायण सिंह सिन्हा, उपाध्यक्ष राधेश्याम चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह साहू, सचिव कलाराम साहू, महामंत्री पुनाराम साहू, सहसचिव मोतीलाल चन्द्राकर, कार्यकारिणी सदस्यगण योमन सिंह साहू, जोहनलाल साहू, गंगाधर पटेल, रामबगस नेताम, मन्नूलाल साहू, चिन्ता राम साहू, विष्णुराम साहू, मानसिंह देवांगन, नीलूराम साहू, चेतनलाल मांडले, गोरेलाल देवांगन, तुलाराम साहू सहित संरक्षक सदस्यगण मोहनलाल चन्द्राकर, सोनूराम साहू, भुवनलाल साहू, हलालखोर पटेल सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यगण प्रेमलाल धनकर, यतीन्द्र देवांगन, गौकरण पटेल, भीखमलाल देवांगन, ओंकार प्रसाद साहू, नोहर सिंह निषाद, देव प्रकाश आडिल, सुखराम ठाकुर, गणेश राम धुरंधर, जीवनलाल देवांगन, बेनु कुमार साहू, दुर्योधन साहू, भारतभूषण सूर्यवंशी, राधेश्याम देवांगन एवं ओमप्रकाश ठाकुर सदस्य सक्रिय रूप से सहभागिता देते है ।

समाजसेवी प्रमोद जैन का सम्मान

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Share
Published by
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

22 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 day ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

1 week ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY