बालोद। इन दिनों किसानों से जुड़े हुए बैंकों में लगातार भीड़ बढ़ने लगी है। वजह है शासन की विभिन्न योजनाओं का पैसा एक साथ खाते में आना। एक तरफ जहां जिले में लगातार कोरोना के नए-नए मामले सामने आए हैं। उस पर बैंकों में भीड़ बढ़ना किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। किसानों के साथ बैंक प्रबंधन को भी इसके लिए सजगता दिखानी चाहिए कि हम इस संकट की स्थिति कैसे उबर सकते हैं। बल्कि यह अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए कि लोगों को इस संकट का खतरा और बना रहे। मंगलवार को भी जिले के अधिकतर बैंकों में भीड़ रही। खासतौर से उन बैंकों में जहां पर किसानों का खाता संचालित होता है। बालोद के दल्ली चौक पर संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का नजारा बहुत ही विकराल था। जहां पर फिजिकल दूरी का कहीं कोई पालन नहीं हो पा रहा था। भीड़ इतनी थी कि सुबह 10 बजे से भी जो किसान आए थे उनका पैसा दोपहर 1 बजे तक नहीं मिल पाया था। ऐसे में किसान घंटों इंतजार में बैठे रहे तो वही बढ़ती भीड़ के बीच कोरोना का खतरा भी बढ़ता रहा।
करहीभदर बैंक सील होने के कारण यहां पर भीड़ बढ़ी
करहीभदर क्षेत्र के बैंक से जुड़े हुए कई किसान भी पैसा निकालने के लिए आए थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि करहीभदर कंटेनमेंट जोन घोषित हो गया है। वहां कोरोना के कई केस हैं। बैंक सील होने के कारण वहां के किसान भी बालोद में पैसा निकालने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसी स्थिति में बालोद और करहीभदर दोनों बैंक से जुड़े हुए किसान एक ही जगह आने से भीड़ दुगनी हो गई है।
योजनाओं का पैसा आ रहा, किसान निकालने में जुटे
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत तो राज्य सरकार द्वारा गोबर खरीदी के बदले दिया जाने वाला पैसा और धान खरीदी के बदले दी जाने वाली अंतर राशि जारी कर दी गई है। पूर्व में एक क़िस्त की राशि जारी हो गई थी। अब दूसरी किस्त आ रही है। ऐसे में किसान भी आर्थिक जरूरत को देखते हुए जल्द से जल्द पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंचने लगे हैं। किसानों को भी कोरोना काल में कई तरह की दिक्कत का सामना भी करना पड़ा है इसलिए उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है और इस जरूरत को पूरी करने के लिए किसान कोरोना के खतरे को भी नजरअंदाज कर रहे हैं।
प्रबंधन भी नहीं दे पा रही ध्यान
भीड़ इतनी बढ़ती जा रही है कि प्रबंधन व्यवस्था बनाने में नाकाम नजर आ रहा है। प्रबंधन व्यवस्था सुधारने में किसी तरह का ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। जब इस संबंध में हमने बैंक के प्रबंधक आरके अलेन्द्र का कहना था कि एक साथ तीन-तीन योजनाओं का पैसा किसानों के खाते में आ गया है इससे भी भीड़ बढ़ गई है। हम अपने स्तर पर व्यवस्था बनाये रखने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…