डिस्ट्रिक्ट 3233 अंतर्गत सेवाकार्य संपन्न
डोंगरगांव। अंतरराष्ट्रीय सेवाभावी संस्था लायन्स क्लब से सम्बद्ध डिस्ट्रिक्ट 3233 लायनेस क्लब डोंगरगांव की महिला सदस्यों द्वारा बीते दिनों मोंगरा कॉलोनी में वृक्षारोपण किया। इस दौरान सदस्यों ने आंवला, अशोक, नीम, पीपल आदि के गुणकारी पौधे रोपे और उसके संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया।
डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लायनेस अनीता अग्रवाल तथा एरिया आफिसर लायनेस स्नेहलता साहू के मार्गदर्शन में आयोजित
वृक्षारोपण कार्यक्रम में फिजिकल डिस्टेंस तथा मास्क आदि के नियमों का पालन किया गया। इससे पूर्व लायनेस अध्यक्ष अस्मिता गौतम ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी आवश्यकताओं के लिए मानव पिछले कई सालों से प्रकृति का दोहन करता आ रहा है। जिसके कारण प्रकृति भी मानव को विनाश की ओर ले जा रही है। हम प्रकृति का लगातार विनाश कर रहे हैं, लेकिन उसके विकास की ओर थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा हैं।
उन्होनें कहा कि धरती की खुशियां छिन कर हमने धरती को बांझ बनाने में जरा भी कोताही नहीं बरत रहे हैं। वहीं मानव दिखावे के कुर्सी, मेजों की खातिर वनों की सुंदरता लूट रहे हैं। ऐसे में अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए सभी को आगे आकर वृक्षारोपण पर अधिक ध्यान देना चाहिये। अस्मिता ने आमजनों से भी अधिकाधिक वृक्षारोपण कर उसके संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष ध्यान देने का आव्हान् किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से लायनेस वर्षा पाठक, सायना खान, लाडो जैन, ज्योति जैन, दीपा जैन, सारिका जैन आदि उपस्थित थीं।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…