डोंगरगांव। डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम जंतर में गुरुवार को एक महिला 2 साल के बच्चे को चोरी कर के भाग रही थी। जिसे गांव वाले दौड़ा कर पकड़ लिए। बच्चा का नाम हेमंत साहू उम्र 02वर्ष पिता मधु साहू है। बच्चे के पिता मधु साहू स्कूल में काम करने गया था और मां खेत में काम करने के लिए गई।
बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था। जिसे एक महिला द्वारा बिस्कुट खिलाकर व बहला फुसलाकर कर अपहरण करके कोकपुर की तरफ भाग रही थी। लगभग गांव से 200 मीटर दुरी पर चली गयी थी जिसे गांव के युवक ने बच्चे को पहचान लिया और तत्परता दिखाते हुए आसपास के लोगों को आवाज देने पर इकट्ठा किया गया फिर महिला को पकड़ कर बच्चे को छुड़ाकर उनके परिवार को सौंपा गया। बच्चे की मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया था।
इस शातिर चोर महिला का नाम यशोदा पता उड़िसा बताया जा रहा है। जो कि अभी वर्तमान पता रायपुर बता रही हैं। बाकि इनके साथी भागने में सफल हो गए। वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय डोंगरगांव थाना को दिया गया और उक्त महिला को पुलिस अपने गिरफ्त में लेकर आईपीसी धारा 310 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। साथ ही इनके साथियों की खोजबीन की जा रही है।
खुद का गला घोटने का करने लगी ड्रामा
जब शातिर चोरनी पकड़ी गई तो ग्रामीणों ने उन्हें इकट्ठा कर लिया और उसे भागने का मौका नहीं दिया गया। इस बीच महिला काफी वादविवाद भी करने लगी और हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए अपने गमछे से अपना गला घोटने का प्रयास भी करने लगी। लोगों को धमकाने लगी कि मुझे जाने दो वरना आप लोगों के कारण मैं यही गला घोटकर मर जाऊंगी। इस पर नाराज ग्रामीण भी उसे फटकारते रहे और जल्द से जल्द पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के हवाले किया गया। यह एक गिरोह था। पुलिस को आशंका है कि इसी तरह बच्चों को अपहरण करके यह महिलाएं भी उन्हें भिक्षावृत्ति और अन्य गलत रास्ते में ढकेलते हैं। जिसके लिए वे घर के बाहर खेलते बच्चों को निशाना बनाते हैं।
गनीमत गांव के एक युवक ने बच्चे को पहचान लिया और समय रहते मामले की जानकारी मिल गई और यह चोरनी पकड़ी गई।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…