A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

खाद सप्लाई के नाम पर गिरोह कर रहा ठगी, विक्रेता और किसान दोनों रहे अलर्ट, अब गुरुर में यूरिया पहुंचाने के नाम पर हुई 1 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

बालोद/गुरुर। लगातार जिले में ठगों का जाल फैलता जा रहा है। कई तरीके अपना कर ठगी हो रही है। इसी क्रम में अब खाद सप्लाई के नाम पर खाद और दवाई बेचने वाले व्यापारियों को भी अपराधी निशाना बना रहे हैं। ऐसे में अब किसी भी तरह के अंजान फोन कॉल से भी व्यापारियों को जागरूक रहना पड़ेगा। जागरूकता के अभाव के चलते ठगी हो रही है। ऐसा ही मामला गुरुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर सनौद में एकता कृषि केंद्र के संचालक संतोष गंगबेर से खाद सप्लाई के नाम पर ₹150000 की धोखाधड़ी हो गई है। पुलिस ने उनके शिकायत आवेदन जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया है। मामले की छानबीन की गई, बयान लिया गया तो यह बातें भी उजागर हुई कि इस धोखाधड़ी में अकेले एक व्यक्ति का हाथ नहीं है बल्कि एक गिरोह इसमें काम कर रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। व्यापारी के बयान के मुताबिक उनके पास फोन आया कि मधु फर्टिलाइजर रायपुर से मनीष बोल रहा हूं। जो 1200 बोरी यूरिया की कीमत ₹265 प्रति बोरी है, भेजने की बात कही गई लेकिन मनीष बिना भुगतान के यूरिया देने से मना किया। फिर धीरे से आरोपी ने व्यापारी को झांसे में लिया कि रायपुर के लिए रेक निकल गई है। अगर जल्दी सप्लाई चाहते हो तो पैसा भिजवा दो। फिर झांसे में आकर व्यापारी ने कहा कि फिर बताइए पैसा किसको देना है। तब आरोपी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी धमतरी के स्टार ट्रांसपोर्ट संचालक अहमद को पैसा दे देना। तब व्यापारी का मित्र योगेश रूपया लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी धमतरी पहुंचा और जहां उसने अहमद को डेढ़ लाख रुपए दे दिए। यूरिया गाड़ी का लोकेशन जानने के लिए आरोपी मनीष को जब व्यापारी ने फोन किया तो कहने लगा कि गाड़ी लोड होने में रात हो जाएगा 8 गाड़ियों की कतार है।

इस तरह बनाया बेवकूफ

झांसे में लेने के लिए बकायदा मनीष नामक आरोपी ने गाड़ी के ड्राइवर का नंबर भी व्हाट्सएप किया लेकिन वह नंबर एक्टिव ही नहीं था। फिर दूसरा नंबर मांगने पर एक और नंबर दिया तो उसमें भी संपर्क नहीं हुआ और सिर्फ व्हाट्सएप कॉलिंग हुई। व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बताया गया कि गाड़ी धमतरी पहुंच गई है। ट्रांसपोर्ट वाले से बात हुआ है कुछ देर में सनौद पहुंचने वाला है। व्यापारी गाड़ी का इंतजार करता रहा लेकिन शाम तक भी गाड़ी नहीं पहुंची। लेकिन इधर मधु फर्टिलाइजर का कंप्यूटर बिल व्हाट्सएप के माध्यम से आ गया था। तब उन्हें ठगी की पूरी जानकारी हुई।
ऐसे जुड़ा है ठगों का तार
फिर व्यापारी अपने मित्र योगेश के साथ धमतरी जाकर अहमद सोहराब से संपर्क किया तो उसने सिलसिलेवार पूरे मामले की जानकारी दी। अहमद का कहना था कि उसने उक्त रकम गजेंद्र साहू निवासी सोरिद धमतरी को दिया। गजेंद्र ने बताया कि उक्त राशि धमतरी स्थित धमतरी इंटरप्राइजेज में ले जाकर दिया। जिन्हें अलग-अलग बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया है। इससे यही सामने आई कि एक नहीं बल्कि कई लोगों की संलिप्तता है।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

22 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 day ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

1 week ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY