दीपक यादव, बालोद। राज्य शासन के निर्देश पर स्कूली शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए शुरू की गई मोहल्ला व लाउडस्पीकर क्लास पर बालोद जिले में ब्रेक लग गई है।
डीईओ ने इस संबंध में सभी शिक्षकों को निर्देश जारी कर अब इस सप्ताह से इसे आयोजित ना करने के लिए कह दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि कुछ शिक्षक संगठन भी इसका लगातार विरोध कर रहे थे। इस संबंध में “दैनिक बालोद न्यूज़” ने भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी कि किस तरह से मध्यप्रदेश में शिक्षक और बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं जहां कई शिक्षक और बच्चे कोरोना की चपेट में भी आ गए थे। तब से लगातार इसका विरोध हो रहा था। खतरा भी बढ़ता जा रहा था। शासन ने एक नया आदेश भी जारी किया था जिसमें कहा गया था कि शिक्षकों को मोहल्ला क्लास लगाने के लिए कोई दबाव ना बनाया जाए। अब इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
क्या है असल वजह ये भी जानिए
जब हमने मामले की पड़ताल की तो मोहल्ला क्लास से कोरोना का खतरा बढ़ने की बात सामने आई। जिले में आज ही एक दिन में 28 मरीज मिल गए। बढ़ते खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन ने भी तय कर दिया कि फिलहाल मोहल्ला, लाउडस्पीकर क्लास ना लगाई जाए। डीईओ आर एल ठाकुर ने “दैनिक बालोद न्यूज़ डॉट कॉम” को बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर ही ऐसा किया गया है। क्योंकि एक ही दिन में बुधवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आ गए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद इस संबंध में नए सिरे से कार्ययोजना बनेगी तो वहीं केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक फिलहाल 31 अगस्त तक स्कूलों को खोलने की इजाजत ही नहीं है। उसके बाद आदेश क्या आता है उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…