A.S.S. TECHNOLOGY

अच्छी खबर- इंटरनेट की सुविधा नहीं उन बच्चों के लिए नवाचार, बालोद जिले के इन शिक्षकों ने शुरू किया मिस्ड कॉल बच्चे करेंगे शिक्षकों को मिसकॉल, फोन करके देंगे पढ़ाई के टिप्स

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

बालोद। पढ़ाई तुंहर दुआर, सरकार की योजना तो अच्छी है लेकिन जहां इंटरनेट की समस्या है या जिन बच्चों के पास स्मार्ट मोबाइल नहीं है वह इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए बालोद जिले के सांकरा हायर सेकेंडरी स्कूल के 3 शिक्षकों ने मिलकर गुरुजी मिस्ड काल नवाचार शुरू किया है। इस योजना के तहत ऐसे बच्चे उन शिक्षकों को मिस्ड कॉल करेंगे जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नही है ,जो कीपैड मोबाइल चलाते हैं।
सूरजपुर के शिक्षक से मिली प्रेरणा


मिस्ड कॉल गुरुजी नवाचार को शुरू करने वाले सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल के व्याख्याता विवेक धुर्वे ने दैनिक बालोद न्यूज़ को बताया कि छत्तीसगढ़ में इस तरह की पहल सूरजपुर जिले के नवाचारी शिक्षक गौतम शर्मा कर रहे हैं। उनसे प्रेरित होकर उन्होंने भी बालोद जिले में इसकी शुरुआत की। शिक्षक गौतम शर्मा के इस नवाचार मॉडल को राज्य स्तर पर चयन किए गए थे जिनको धीरे-धीरे पूरे छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अपनाया जा रहा है। इस नवाचार से उन बच्चों को फायदा होगा जो इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़े हुए नहीं हैं और उनकी पढ़ाई को संचालित रखने का यह सबसे अच्छा माध्यम है। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को इसमें जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सभी बच्चों से कहा गया कि आपका यदि कोई प्रश्न है तो वह प्रश्न आप हमसे पूछ सकते हैं। विवेक ध्रुवे के अलावा विद्यालय के अन्य शिक्षक इस नवाचार मॉडल से जुड़े हुए हैं जिसमें अजय कुमार शर्मा व्याख्याता अंग्रेजी, अमित कुमार श्रीवास्तव व्याख्याता गणित एवं हेमलाल जोशी व्याख्याता अंग्रेजी। यह सभी शिक्षक मिलकर जो भी विद्यार्थी प्रश्न करते रहते हैं उन्हें शिक्षक तुरंत इस समस्या का समाधान करते हैं।

वाट्सएप ग्रुप के जरिए भी पढ़ा रहे
विवेक धुर्वे के द्वारा शुरू से ही 5 अप्रैल 2020 से अपने विद्यालय के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई का संचालन किया जा रहा है और उसी के तहत बालोद जिले में भी ऑनलाइन कक्षा का संचालन किया जा रहा है। श्री धुर्वे के द्वारा जिले स्तर पर सभी मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से साल भर निःशुल्क ऑनलाइन कक्षा का भी संचालन किया जा रहा है।वे राज्यस्तरीय कार्यो में भी सलंग्न है विवेक धुर्वे के द्वारा ही राज्य स्तरीय विषय सामग्री एप्परुवल तथा राज्यस्तरीय ब्लॉक राइटर के रूप में भी कार्य कर रहे है। अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए हमेशा शिक्षा से जुड़ी हुई नई तकनीकों को अपनाते है, तथा व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई का अभी भी संचालन किया जा रहा है जिसमें उनके द्वारा ऑडियो वीडियो पीडीएफ के माध्यम से पढ़ाई को पूर्ण किया जा रहा है। जो भी विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित है उनके लिए इस “मिस्ड कॉल गुरुजी” नवाचार मॉडल को अपनाने का उद्देश्य है कि जो भी विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा से नही जुड़ सके है, उनके लिए ये एक वैकल्पिक व्यवस्था है।सभी विद्यार्थियों के लिए ये एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Share
Published by
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

7 days ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

7 days ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

2 weeks ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY