राजनांदगांव/मोहला//जिले के मोहला विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम मुचर में ऑनलाइन कक्षा अप्रैल माह से जोर शोर से चल रहा है। इसके साथ साथ अब मोहल्ला स्कूल का शुभारम्भ दिनांक 05.08.2020 को सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र देवांगन, सरपंच द्रोपती कोला द्वारा ग्राम वासियो की उपस्थिति में किया गया।
मुचर के प्रभारी प्रधान पाठक उमाशंकर दिल्लीवार द्वारा अप्रैल माह में स्वयं पालकों से सम्पर्क कर व्हाटसअप ग्रुप बनाया। लेकिन पालको के पास मोबाइल नही होने की समस्या के कारण गांव के कुछ नवयुवक व युवतियों को मोबाइल मित्र बनाकर वीडियो काल से ऑनलाइन कक्षा लेना शुरू किया। प्रतिदिन 2 क्लास लेते थे और उस क्लास का वीडियो बनाकर ग्रुप में डालते थे, ताकि सभी बच्चे दोबारा से पाठ को समझ सके। इस कार्य मे गांव के देवकुमार, रेशमा, निकिता और टोमेश कुमार को मोबाइल मित्र बनाकर सहयोग लिया जाता है। मोबाइल मित्र प्रतिदिन बच्चों को क्लास अटेंड कराते है व गृहकार्य कराकर फोटो ग्रुप में डालते है, जिसे शिक्षक जांच करते है।फिर शासन के निर्देशानुसार पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत वेबेक्स से ऑनलाइन कक्षा शुरू किया गया। इस कार्यक्रम को रोचक व मनोरंजन बनाने के लिए दीक्षा एप, सम्पर्क एप जैसे बच्चों के लिए उपयोगी एप के माध्यम से जैसे यूट्यूब से गीत, कहानी, शिक्षाप्रद कार्टून द्वारा ऑनलाइन कक्षा को रोचक व मनोरंजनपूर्ण बनाते है, ताकि बच्चों को कक्षा उबाऊ न लगे।शिक्षक शेख अफजल द्वारा भी नियमित रूप से ऑनलाईन क्लास लिया जा रहा है। मोबाइल मित्रो का भरपूर सहयोग मिल रहा है। लेकिन खराब नेटवर्क व एंड्राइड मोबाइल की कमी के कारण ऑनलाइन क्लास में कुछ तकनीकी समस्याओ के चलते बच्चो को पूरा पूरा लाभ नही मिल पा रहा है। चूँकि मोबाइल मित्र बच्चों को अप्रेल माह से पढ़ाई में सहयोग कर रहे है जिससे प्रभावित होकर गॉव के अन्य लोग भी अपने घर के आसपास रहने वाले बच्चों को पढ़ाई में सहयोग कर रहे है। शासन के मोहल्ला स्कूल की तर्ज पर 5 मोहल्ला स्कूल शुरू हुआ है जिसमें शिक्षा सारथी के रूप में शारदा बाई, निकिता, रेशमा, रिंकी, पुनीत कुमार व टोमेश कुमार सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में प्राथमिक शाला मुचर के दोनों शिक्षक प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास ले रहे है तथा प्रतिदिन 2-3 घंटे मोहल्ला स्कूल में भी पढ़ाई करा रहे है।आज के इस कार्यक्रम में सहायक विकासखंड अधिकारी राजेंद्र देवांगन, ब्लॉक नोडल अधिकारी केवल साहू, सरपंच द्रोपती कोला, उपसरपंच, सीएसी प्रदीप मंडावी, राजकुमार यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…