A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

Exclusive- अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर समिति का बालोद जिले से भी है वर्षों पुराना नाता, समिति के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास 1997 में आए थे दल्ली और कुसुमकसा, जहां हुई थी सभा, मंदिर निर्माण को लेकर शहरवासियों ने लिया था संकल्प, अब प्रतीक्षा खत्म और खुशी का दौर शुरू

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

माधुरी दीपक यादव, बालोद। आज 5 अगस्त पूरे अखिल विश्व के लिए सुनहरा अवसर है। जब अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई संतों की अगुवाई में उक्त अनुष्ठान होना है। इस अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास हैं। आपको यह जानकर भी गर्व होगा कि नृत्य गोपाल दास का नाता बालोद जिले से भी है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन दल्ली राजहरा और कुसुमकसा के धर्म प्रेमियों के लिए यह बात नई नहीं है। क्योंकि मंदिर समिति के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास का दल्ली राजहरा और कुसुमकसा में दो बार प्रवास हो चुका है।

पहला प्रवास उनका 1997 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ही हुआ था। जब दल्ली राजहरा में भी राम दरबार मंदिर का शुभारंभ था। इस मौके पर वहां एक सभा भी हुई थी। जहां दल्ली राजहरा कुसुमकसा सहित आसपास के कई इलाके के लोग पहुंचे थे और मंदिर समिति के अध्यक्ष नृत्य गोपाल की अगुवाई में इस सभा में भी अयोध्या में श्री राम मंदिर बनवाने का संकल्प लिया गया था और उन कारसेवकों का भी इस सभा में सम्मान किया गया था जो वर्षों से मंदिर बनवाने की लड़ाई में भागीदारी निभा रहे थे। आज जब यह संकल्प पूरा हुआ तो अयोध्या सहित पूरे भारतवर्ष में खुशी का माहौल है और इस खुशी के अवसर पर दल्ली राजहरा, कुसुमकसा के उन लोगों में दुगनी खुशी देखी जा रही है जो अयोध्या मंदिर समिति के अध्यक्ष से करीब से जुड़े हुए हैं।

नृत्य गोपाल दास ट्रस्टी अयोध्या राम मंदिर

उस समय नृत्य गोपाल दास मंदिर समिति के अध्यक्ष थे, आज वही अयोध्या राम जन्म भूमि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। यह भी एक अनूठा संयोग है कि जिनसे बालोद जिले से नाता रहा उनकी अगुवाई में आज अयोध्या में भूमि पूजन होने जा रहा है।

यादों के पन्नों में, खुशी से आंखें भर आई है

डॉ भूपेंद्र मिश्रा


1997 की बातों को याद करते हुए कुसुमकसा के सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक
डॉ भूपेंद्र मिश्रा ने दैनिक बालोद न्यूज़ से कहा कि अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से उनका करीबी नाता है। वे उनसे अयोध्या जाकर भी मिलकर आ चुके हैं और समय-समय पर राम जन्म भूमि मंदिर बनवाने की तैयारी में भी भागीदारी निभाए हैं। उन्होंने कहा कि 1997 में जब दल्ली राजहरा में राम दरबार मंदिर का शुभारंभ था तो उनका आगमन हुआ था। उस समय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी मनाई जा रही थी तो वे दल्ली राजहरा के बाद हमारे स्कूल कुसुमकसा भी पहुंचे थे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। आज उस पल को याद कर खुशी के आंसू निकल आते हैं कि राम दरबार के शुभारंभ पर अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का संकल्प पूरा हो गया है।

इस तरह से जुड़ा दल्ली राजहरा से रिश्ता


दरअसल में नृत्य गोपाल दास व दल्ली राजहरा के मंदिर के पुजारी रघुनाथ दास दोनों गुरु भाई हैं। वे उन्हीं से मिलने के लिए बालोद जिले (तत्कालीन दुर्ग जिले) में आते थे। 1997 के बाद वे 2005 में भी आए थे और इन्हीं वजहों से अध्यक्ष का बालोद जिले वासियों से भी रिश्ता है। अब अध्यक्ष उम्रदराज भी हो चुके हैं। उन्होंने कमल नारायण दास को उत्तराधिकारी भी बना दिया है।

इन्होंने किया था स्वागत सम्मान


1997 में जो पहली बार अयोध्या राम मंदिर समिति के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास का आगमन हुआ तो सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक भूपेंद्र मिश्रा के साथ-साथ ठाकुर बुतु सिंह, नवल किशोर मिश्रा, गोविंद सिंह बैंस, इतवारी दास मानिकपुरी, प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने उनका स्वागत सम्मान किया था। आज इस सुनहरे क्षण पर उन नागरिकों का कहना है कि यह अवसर किसी दिवाली से कम नहीं है। वे लोगों को आज दीप जलाकर अपने घर से ही जश्न मनाने को प्रेरित कर रहे हैं। क्योंकि अभी कोरोना को संकट है इसलिए भीड़ नहीं जुटानी है और इसलिए घर पर ही दीप जलाकर लोग इस क्षण को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

20 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 day ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

1 week ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY