बालोद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी सरकार 2.0 के पहले साल पर सरकार की सफलता को लेकर प्रेस वार्ता ली जा रही है। हर जिले मुख्यालय में इसके लिए अलग-अलग प्रभारी तय किए गए हैं। जिसके तहत सोमवार को बालोद जिले के प्रभारी के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भी बालोद पहुंचे। उन्होंने यहां की मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इन 1 साल में ही मोदी सरकार ने कई बड़े ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। जो कभी काग्रेस कल्पना भी नहीं कर सकती थी। उन्होंने कांग्रेस की किसान न्याय योजना को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस योजना में किसानों को किस्तों में पैसा दिया जा रहा है। तो वह किसानों के साथ न्याय नहीं अन्याय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में क्वॉरेंटाइन सेंटरों की बदहाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है लेकिन जो फंड आ रहा है उसका सही तरीके से राज्य सरकार द्वारा खर्च नहीं किया जा रहा है जिसके चलते क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था का आलम है और कई तरह की घटनाएं सामने आ रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक बकाया राशि भुगतान नही होने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 60% जो अनुदान दिया जाता है वह राज्य शासन को भेजा जा चुका है लेकिन राज्य अपना हिस्सा अब तक उसमें शामिल नहीं की है जिसके चलते ही भुगतान अटका हुआ है और मकान निर्माण कार्य प्रभावित है।
इन बड़े फैसलों को बता रहे हैं भाजपाई
प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 376 हटाया। जिससे दो नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर को अस्तित्व में आए उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लाया। इसके अलावा राम मंदिर के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ। जो लंबे समय से चल रहा था। कोर्ट के माध्यम से फैसला सामने लाया गया तीन तलाक पर भी मुस्लिम महिला विवाद का संरक्षण विधेयक 2019 बनाकर मुस्लिम महिलाओं का सशक्तिकरण मोदी सरकार ने किया तो इसके अलावा किसान सम्मान निधि के जरिए गरीब किसानों के खाते में भी ₹6000 डाल कर उनकी मदद की गई। किसानों को 6000 मिलने से साहूकारों के सामने खाद बीज के लिए लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ी।
यह प्रेस वार्ता इसलिए भी क्योंकि कुछ दिन पहले कांग्रेसियों ने मोदी के 6 साल पर बताई थी 6 भ्रांतियां
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले कांग्रेसी प्रतिनिधियों की ओर से मोदी के 6 साल कार्यकाल पूरे होने पर अब तक की 6 भ्रांतियों को सामने रखा था। प्रेस वार्ता के जरिए कांग्रेसी लोगों तक मोदी सरकार की खामियों को गिना रही थी। उक्त खामियों के जवाब में भाजपा सरकार ने मोदी सरकार 2.0 के पहले साल के ऐतिहासिक निर्णय को बताने निकली है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, लेख राम साहू, प्रीतम साहू, यज्ञ दत्त शर्मा, पवन साहू, कमलेश सोनी, राकेश छोटू यादव, प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर, अरुण साहू, राजीव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…