A.S.S. TECHNOLOGY

हर साल जवानों को पर्व के एक दिन पहले राखी बांधती थी यह बहनें, इस साल कोरोना के कारण है दूर, पर बोली मेरे भाई दिल का रिश्ता ना जाना भूल, हम घर से ही मांगेंगे आपकी सलामती की दुआ

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

बालोद/ दल्ली। भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन आ गया है। पर कोरोना के इस संकट ने उन भाई बहनों को भी कुछ हद तक मजबूर कर दिया है जो इस बार पास जाकर राखी भी नहीं बांध सकते। लॉकडाउन ने रक्षाबंधन को भी प्रभावित किया है। ऐसे में उन बहनों ने मायूसी छोड़कर अपने उन भाइयों के लिए दुआ मांगी है कि हम दूर है तो क्या हुआ। दिल के रिश्ते ना भूल जाना। घर से ही हम अपना फर्ज निभाएंगे। रक्षाबंधन मनाएंगे और सलामती की दुआ मांगेंगे। यह बातें वे बहनें कह रही हैं जो हर साल रक्षाबंधन पर भानुप्रतापपुर में सीमा सशस्त्र बल के जवान भाइयों को राखी बांधने के लिए जाती थी। लेकिन इस बार लॉकडाउन ने मानो दल्ली राजहरा की उन बहनों के लिए भी लक्ष्मण रेखा खींच दी है कि वे अपने उन भाइयों तक जा नहीं सकती।
बहन ज्योति ने की ये अपील

फ़ाइल फ़ोटो


भानुप्रतापपुर के कैंप में ड्यूटी पर तैनात रहने वाले सीमा सशस्त्र बल के जवानों के साथ वर्षो से भाई बहन का रिश्ता निभा रही दल्ली राजहरा की वार्ड 26 की पार्षद बहन टी ज्योति ने इस पर्व पर सभी से अपील की है कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए रक्षाबंधन का पर्व मनाएं क्योंकि अभी जान है तो जहान है, की तर्ज पर हमें इस संकट की घड़ी से मिलजुल कर उबरना है। उन्होंने कहा कि हम हर साल रक्षाबंधन के एक दिन पहले ही अपने उन जवान भाइयों को राखी बांध कर आते थे ताकि उनकी कलाई सुनी ना रहे। इस बार इस बात का अफसोस होगा कि हम उन्हें राखी बांधने के लिए नहीं जा पा रहे हैं लेकिन हम घर पर रहकर उन जवान भाइयों की सलामती के लिए कामना करेंगे ताकि वह हमेशा खुश रहे और स्वस्थ रहें तो इसके अलावा उन्होंने उन सभी भाई बहनों से भी अपील की है कि अगर वह एक दूसरे से कहीं दूर हो तो अभी दूरी ही जरूरी है ताकि सरकार के निर्देशों का भी पालन होता रहे और हम कोरोना के संक्रमण काल में भी सतर्क रहें।

आने वाली पर्व को भी मनाएं स्थानीय स्तर पर


पार्षद व भाजपा नेत्री टी ज्योति राव ने दैनिक बालोद न्यूज़ डॉट कॉम के जरिए उन सभी महिलाओं से अपील की है जो रक्षाबंधन के अलावा आने वाले दिनों में हलषष्ठी व्रत या तीजा सहित अन्य उपवास करते हैं। अभी लॉकडाउन है और यह खतरा कब तक बना रहेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है। इसलिए कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए महिलाओं को भी जागरूकता दिखानी होगी। वह फिजिकल दूरी का पालन करते हुए अपने संबंधित पूजा-पाठ को ज्यादा से ज्यादा घर पर ही करें। सामूहिक रूप से भीड़ ना बढ़ाएं। चाहे कोई भी पर्व हो सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।

मास्क बंधन अभियान को भी कर रही सपोर्ट


दल्ली राजहरा की उक्त पार्षद सहित अन्य बहनें दैनिक बालोद न्यूज़.कॉम व पर्यावरण प्रेमी टीम की संयुक्त पहल से इस रक्षाबंधन पर चलाए जा रहे मास्क बंधन अभियान का भी समर्थन कर ही है।

इस अभियान का समर्थन करते हुए टी ज्योति ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए हम भाई-बहन एक दूसरे की सुरक्षा का संकल्प लेंगे और यह संकल्प हम एक दूसरे को मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वॉश देकर पूरा करेंगे। ताकि कोरोना से भाई-बहन दोनों ही लड़ सके। इस रक्षाबंधन पर फिजूल के गिफ्ट देने से अच्छा है कि हम सुरक्षा से संबंधित चीजें एक दूसरे को भेंट करें। इस बात के लिए जागरूकता लाने की मुहिम दैनिक बालोद न्यूज़ की अच्छी है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़े ताकि रक्षाबंधन पर्व 2020 एक मिसाल रहे कि हमने इसे किस अंदाज में मनाया था और कोरोना के इस लड़ाई में पर्व मनाने का यह अंदाज भी एक हथियार के रूप में इतिहास में दर्ज रहेगा।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Share
Published by
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

7 days ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 week ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

2 weeks ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY