A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

धान के बालियों से सजी बालोद बंधन के नाम से बिकने लगी राखियां, जिला प्रशासन की पहल से महिला समूह को मिला रोजगार, लगा स्टॉल

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

बालोद। जिला मुख्यालय बालोद सहित जिले के सभी जनपद क्षेत्र में स्टाल लगाकर महिला समूह को राखियों से रोजगार दिलाया जा रहा है। जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल से बिहान योजना के तहत महिला स्व सहायता समूह को धान की बालियों से राखी बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं ने दिलचस्पी दिखाई और पैरी सहित अलग-अलग स्वच्छता समूह की महिलाएं इससे जुड़कर धान की बालियों से राखी तैयार की है। जिन्हें इस रक्षाबंधन पर बेचने के लिए बाजार में भी आ गई है। जिला प्रशासन द्वारा ही उन्हें अलग-अलग शहरों व जनपद कार्यालय में स्टॉल लगाने की अनुमति दी गई। जिसके तहत बालोद शहर के फौवारा चौक में भी उक्त स्टाल लगाकर महिलाएं “बालोद बंधन” नाम से राखियां बेच रही है। पहली बार नए तरीकों से बनाए गए राखियों को खरीदने के लिए लोगों के बीच भी रुझान देखने को मिल रहा है।

कलेक्टर ने ही सुझाया था, बालोद बंधन रखिए नाम


ज्ञात हो कि जब पूर्व में महिला समूह द्वारा इस राखी को बनाने का काम शुरू किया गया था तो कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने निरीक्षण करके महिलाओं के कार्यों को सराहा था तो उन्होंने इसे बेहतर बनाने के साथ-साथ पैकेजिंग पर ध्यान देने व इसे बालोद बंधन नाम देने का भी सुझाव रखा था। समूह की महिलाओं ने कलेक्टर के सुझाव को अमल किया तो वहीं ग्रामीण आजीविका मिशन के अफसरों ने भी महिला समूह को मार्गदर्शन किया। जिसके चलते अब धान से बनी बालियों से बनी बालोद बंधन नाम की राखियां बिकने लगी है। जो कि अपने आप में एक अलग और अनूठा उदाहरण है।

प्रदेश में मॉडल बनेगी ये राखियां

ज्ञात हो कि उक्त धान की बालियों से बनी राखी सहित अन्य कलाकृतियों को पिछले दिनों संसदीय सचिव व गुण्डरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपकर समूह के कार्यो से अवगत कराया था। उनकी कलाकारी देखकर सीएम ने भी कहा था यह तो बहुत अच्छा है। विधायक के प्रयास से अब पैरी स्व सहायता समूह के इस बालोद बंधन नाम की राखी की थीम को प्रदेश में भी लागू किया जा रहा है। इसे मॉडल बनाकर अब इसी की तर्ज पर अन्य स्व सहायता समूह भी अब इसी तरह की कलाकृति तैयार करेगी। जिससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति की खास पहचान माने जाने वाली धान को भी एक नया सम्मान राखी के जरिए मिलेगा।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

7 days ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 week ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

2 weeks ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY