बालोद। दल्ली राजहरा मार्ग पर दैहान के जंगल में जो कंकाल मिला था वह किस युवती की है इसे सुलझाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। तो वही गायब युवतियों की पतासाजी भी की जा रही है लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई है। मामले में पड़ोसी जिलों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
राजनांदगांव से भी पिछले माह से एक युवक और युवती गायब है। कहीं उक्त कंकाल युवती की तो नहीं है इस बात की पुष्टि करने व सुराग तलाशने के लिए राजनांदगांव कोतवाली की पुलिस भी मौके पर जांच के लिए पहुंची। कोई सुराग मिल जाए इस आस में बालोद व राजनांदगांव पुलिस की मौजूदगी में घटनास्थल की दोबारा खुदाई करवाई गई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ तो वहीं मौके पर बरामद कुछ कपड़ों के जरिए अब युवती के परिजनों से पहचान करवाने की कोशिश भी की जा रही है। लेकिन उम्मीद कम है कि यह वही गायब युवती का कंकाल हो क्योंकि जिस हिसाब से कंकाल मिले हैं, उससे पुलिस का अनुमान है कि इसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच की रही होगी।
32 में 4 दांत है गायब
जब पुलिस ने घटनास्थल की अच्छे से खुदाई करवाई तो नीचे सिर का कंकाल भी मिला। जिसमें 32 में से 28 दांत ही सही सलामत हैं। 4 दांत गायब थे। अब यह दांत कैसे टूटा होगा यह भी जांच का विषय है। वर्तमान में इस माह और पिछले माह गुमशुदा हुए महिलाओं व युवतियों की तलाश की जा रही है। अर्जुन्दा क्षेत्र से दो लोगों के हाल ही में गायब होने की खबर है पर जो घटना स्थल पर कंकाल मिले हैं उसे अंदाजा है कि लगभग 20 दिन या 1 महीने पहले ही उसकी हत्या करके यहां दफनाया गया था।
जंगलों में सर्चिंग में जुटी पुलिस
घटनास्थल के आसपास भी सर्चिंग की जा रही है एसपी के दिशा निर्देशन में इस हत्या के अनसुलझे केस को सुलझाने के लिए लगातार पुलिस जुटी हुई है। घटनास्थल के आसपास के पूरे जंगल में अलग से टीम तैनात करके सर्चिंग की गई लेकिन और कोई खास चीज हाथ नहीं लगा। सड़क के किनारे एक आर्टिफिशियल कंगन पड़ा हुआ था लेकिन यह उसी युवती या महिला का कंगन होगा इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। जांच के हिसाब से पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…