बालोद/सुरेगांव। ग्राम घीना के गौठान को जिले और प्रदेश में एक मॉडल के रूप में पेश करने की तैयारी शुरू की जा रही है। पिछले दिनों कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निरीक्षण के बाद जिला पंचायत प्रशासन भी इस दिशा में गंभीरता से जुट गया है। यहां पर गौठान समिति व पंचायत प्रशासन के अलावा गांव के युवाओं द्वारा मिलजुलकर गौठान का विकास किया जा रहा है। जो अपने आप में एकता का एक अनूठा उदाहरण है। पिछले दिनों संसदीय सचिव व विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद ने भी यहां पौधारोपण किया था। उस समय विधायक ने ही जिला प्रशासन से कहा था कि एक बार इस स्थान का नजारा देखकर जरूर आइएगा। जिसके बाद कलेक्टर भी आकस्मिक निरीक्षण के लिए उक्त गौठान में पहुंचे थे। वहां की व्यवस्था देख कर प्रशासन भी खुश हो गया और इसे बेहद खूबसूरत तरीके से डेवलप करने की योजना बनाई जा रही है।
घीना गौठान के पास बनेगा कुआं, सीईओ को दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने ग्रामीणों की मांग पर घीना के गौठान के पास कुआं बनाने की बात कही। ग्रामीणों ने समस्या रखी कि यहां वाटर लेवल बहुत डाउन है। सूखा क्षेत्र होने के कारण गौठान के संचालन में भी परेशानी आ सकती है ।फिलहाल डैम में पानी भरा हुआ है लेकिन बोर यहां सफल नहीं हो पाता। पथरीली जमीन भी है इस पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि यहां पर कुआं बनवाया जाए ताकि जलस्तर बना रहे ।
नवयुवक मंडल ने बांस से बनवाया है रेस्ट हाउस
घीना के इस गौठान के पास गांव के नवयुवक मंडल द्वारा बांस के जरिए ही रेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है। जहां पर कलेक्टर भी बैठे उन्होंने युवाओं के इस पहल की तारीफ भी की। इस रेस्ट हाउस के सामने छोटा सा डबरी भी बना हुआ है जो यहां आकर्षण का केंद्र है। जनपद सीईओ को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इस जगह को और ज्यादा डेवलप किया जाए। यहां गार्डन बनाया जाए। सीमेंटी करण किया जाए।
12 हजार का वर्मी कंपोस्ट बेच चुके
महिला समूह ने बताया कि वह 12000 का वर्मी कंपोस्ट बेच चुके हैं तो वहां बाड़ी भी तैयार की गई है। जिससे ₹200 की भाजी भी बेच चुके हैं। तीन समूह द्वारा यहां बाड़ी संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान गांव के उपसरपंच डालचंद जैन ने गौठान की विशेषताओं के बारे में बताया तो वहीं जिला प्रशासन से मांग भी की गई कि इस गौठान को एक मॉडल गौठान की तरह आगे बढ़ाया जाए और यहां विकास हो ताकि दूसरे गांव के गौठानो के लिए घीना का गौठान एक आदर्श माना जाए। कुआं की सख्त जरूरत है जिसके लिए रोजगार सहायक और सचिव को भी जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश जारी कर दिया है तो वहीं ग्रामीणों से भी अपील की गई कि वह गोबर बेचकर स्व सहायता समूह को कंपोस्ट खाद बनाने में मदद करें और खुद भी रसायनिक खाद के बजाय जैविक खाद को बढ़ावा दें।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…