बालोद/ दुर्ग। बालोद व दुर्ग जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। वह यह है कि दोनों जिले को जोड़ने वाली झलमला चौक व दुर्ग के पुलगांव चौक तक अब जल्द ही नेशनल हाईवे घोषित हो जाएगी। केंद्र सरकार इसकी तैयारी में लग गया है।
इस मामले में पूर्व में गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे राजेंद्र राय ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व स्थानीय शासन से मांग भी की थी।
उस समय से ही इसकी प्रक्रिया चल रही थी। शुक्रवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पूर्व विधायक राजेंद्र राय के पास एक पत्र पहुंचा है।
जिसमें उन्होंने लिखा है कि बालोद जिले के झलमला चौक से पुलगांव चौक दुर्ग 54 किलोमीटर में घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग अनुमोदन प्रदान करने के संबंध में आपका पत्र 19 जून 2019 को प्राप्त हुआ था। मैंने मामले की जांच करवाई है और आपको सूचित करता हूं कि नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति को भारत सरकार से परामर्श में अंतिम रुप दिया जा रहा है। नए दिशानिर्देश, मानदंड को अंतिम रूप दिए जाने के बाद नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए प्रस्ताव पर कार्य किया जाएगा।
वही इस पत्र आने के बाद पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने दैनिक बालोद न्यूज़ डॉट कॉम को बताया कि हमारी कोशिश यही है कि सड़क अच्छी चौड़ी और नई बन जाए ताकि जिले वासियों को इसका लाभ मिले। वे लगातार इसके लिए प्रयासरत थे तो वही रायपुर के सांसद भाजपा समर्थित सुनील सोनी भी इसके लिए लगातार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संपर्क करके इस पर ध्यान आकर्षित करवा रहे थे।
दोनों के संयुक्त प्रयास से इस पर सफलता मिलने जा रही है। पूर्व विधायक राय ने कहा कि अब कभी भी उक्त मार्ग नेशनल हाईवे घोषित हो सकता है। केंद्र सरकार ने इसे अपने प्रस्ताव में ले लिया है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…