राजनांदगांव। इंडियन फ़ार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) राजनांदगांव जिला शाखा का गठन हुआ जिसमें फार्मासिस्ट श्रेयश भस्मे अध्यक्ष, फार्मासिस्ट नोवेश सेन उपाध्यक्ष, फार्मासिस्ट भोज साहू सचिव, फार्मासिस्ट पुरनेन्द्र निषाद सह सचिव, के रूप में मनोनीत किया गया हैं। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) भारत का सबसे बड़ा एवं प्रतिष्ठित फार्मासिस्ट संगठन है पुरे भारतवर्ष में IPA के 1.5 लाख से भी अधिक सदस्य हैं | IPA ग्लोबल हेल्थ वर्कफोर्स अलायन्स (WHO) का सदस्य हैं |
IPA भारत सरकार द्वारा एक पंजीकृत संगठन है
जिसका पंजीयन क्र. 1378 एवं वर्ष 2011 हैं | संगठन का रजिस्टर्ड राष्ट्रीय कार्यालय H. Q. : B – 18 , लेन 7 , शशि गार्डन , मयूर विहार फेस 1 , दिल्ली 110091 हैं | IPA का प्रसार मध्यप्रदेश , त्रिपुरा , अंडमान-निकोबार , उत्तर प्रदेश , ओड़िसा , बिहार , राजस्थान , कर्नाटक , पंजाब , गुजरात राज्यों में है | छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच IPA का आठवाँ राज्य हैं | IPA छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे पुराने संगठन छत्तीसगढ़ फार्मासिस्ट एसोसिएशन (CPA) स्थापना वर्ष 2001 एवं छत्तीसगढ़ का सबसे प्रोडक्टिव संगठन छत्तीसगढ़ यूथ फार्मासिस्ट एसोसिएशन (CGYPA) स्थापना वर्ष 2014 को जोड़कर गठित किया गया हैं|
आगामी एक वर्ष के लिए IPA राजनांदगांव डिस्ट्रिक्ट ब्रांच की वर्किंग कमिटी गठित की गई हैं ।
इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन का उद्देश्य
(1) IPA छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच का गठन छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित समस्त फार्मासिस्ट संगठनो की जगह एक मात्र संगठन बनाने के लिए किया गया हैं |
(2) IPA को राष्ट्रिय फार्मासिस्ट संगठन का दर्जा प्राप्त है अतः हम राज्य के साथ-साथ राष्ट्रिय स्तर पर पहचाने जायेंगे |3) जिस प्रकार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) चिकित्सकों की एक मात्र और प्रतिष्ठित संगठन है उसी तर्ज पर पुरे भारतवर्ष में IPA को फार्मासिस्टों की एक मात्र प्रतिष्ठित संगठन के रूप में मान्यता दिलाने का प्रयास है |
(4) IPA छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच छत्तीसगढ़ राज्य के कोने कोने से समस्त फार्मासिस्टों को एक मंच प्रदान करेगा और राज्य में हर एक फार्मासिस्ट को रोजगार मुहय्या कराने के साथ साथ समाज में फार्मासिस्ट को प्रतिष्ठा एवं गौरव प्रदान करेगा |
(5) IPA छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच राज्य के समस्त फार्मासिस्टों की हर एक समस्या को सुनने , समझने और समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा |
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…