बालोद। लॉकडाउन के लगातार के दौर ने गरीब तबके के लोगों को बहुत परेशानी में भी डाला है। इस परेशानी में काफी हद तक बस चालकों व परिचालकों को भी दिक्कत हुई है और लगातार बस चालक परिचालक शासन प्रशासन से भी अपनी परेशानी बता कर आर्थिक सहायता की मांग करते आ रहे थे। लेकिन कोई पहल नहीं हुई थी।
उनकी समस्या को बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भी समझा और उन्होंने आज मानवीयता दिखाते हुए अपनी निधि से बालोद बस स्टैंड से जुड़े हुए 48 परिवार के चालक परिचालकों को राशन किट वितरण कर दिया। इस मौके पर बस एंप्लाइज सोसाइटी के जिलाध्यक्ष इमरान अहमद खान ने कहा कि शासन ने पिछले दिनों आदेश जारी कर बस संचालकों को तो कुछ राहत दी गई है लेकिन चालक परिचालकों के लिए कोई राहत शासन की ओर से नहीं मिली थी।
बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने स्वेच्छा से अपनी निधि से हमारे परिवारों को राहत देने की मुहिम की है तो वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी आश्वस्त किया गया है उनके द्वारा भी सभी को कुछ दिनों में राहत देने की पहल की जाएगी। राशन वितरण के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंटी शर्मा,पार्षद योग राज भारती व अन्य पार्षद मौजूद रहे।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…