बालोद। गुण्डरदेही पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में नागपुर के तीन आरोपियों के बाद गुरुवार को गुरुर ब्लॉक के ग्राम ओझागहन के तीन स्थानीय आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जो नागपुर के मवेशी तस्करों से मिलकर स्थानीय लोगों से औने पौने दाम में मवेशी खरीद कर कत्लखाने में सप्लाई करवाने का काम करते थे। इतना ही नहीं उक्त आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए पायलट गाड़ी रखकर तस्करों की गाड़ी के आगे चलते थे और फोन करके बताते जाते थे कि आगे रास्ता क्लियर है। इस तरह बालोद जिले के अलावा छत्तीसगढ़ की सीमा को भी पार करवाने में यह आरोपी भूमिका निभाते थे। पकड़े गए आरोपी में सुरेश साहू, डिगेश्वर साहू, वेद कुमार साहू तीनों निवासी ओझागहन, कंवर चौकी थाना गुरुर के रहने वाले हैं।
ज्ञात हो कि बुधवार को चैनगंज के पास पुलिस बल ने गोपनीय तरीके से पहरेदारी कर एक वाहन क्रमांक एमपी 20h 1742 को पकड़ा था। जिसमें 38 मवेशी भरे हुए थे। 2 मवेशियों की मौत हो गई थी। तो मामले में नागपुर के रहने वाले इमरान शाह मोहम्मद सादिक शेख, अनिल रमेश उइके को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ में स्थानीय आरोपियों का भी खुलासा हुआ। डीएसपी दिनेश सिन्हा व टीआई रोहित मालेकर ने बताया कि अभी इस मामले में और भी कई आरोपी शामिल है। जिनके बारे में पता कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। पूछताछ में पकड़े आरोपियों ने बताया कई साल से उक्त आरोपी क्षेत्र में मवेशी तस्करी का काम कर रहे थे। पायलट वाहन के रूप में इस्तेमाल करने वाली बोलेरो को भी ज़ब्त की गई है।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…