बालोद। गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम देवरी(द)में एक हृदय विदारक घटना हो गई। यहां रहने वाले साहू परिवार की एक लाडली बेटी दीक्षा साहू की मौत घर के पीछे ही एक डबरी नुमा तालाब में डूबने से हो गई। बच्ची अभी 2 साल की भी नहीं हुई थी। अक्टूबर में उसका दूसरा जन्मदिन आने वाला था लेकिन जन्मदिन से पहले ही बच्ची का मरण दिन आ गया और वह दुनिया छोड़ चली गई। दीक्षा साहू के पिता प्रदीप साहू एक कंपनी में मैनेजर हैं तो मां रीना साहू गृहिणी हैं दीक्षा उनकी दूसरी बेटी है। अभी-अभी वह चल ना सीखी थी। घर पर लोग काम में व्यस्त थे तो यह बच्ची कभी घुटनों के बल तो कभी पैदल गिरते पड़ते अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर पीछे डबरी की ओर चली गई। जहां वह कब डूबी किसी को कुछ पता ना चला। घटना वैसे तो बुधवार को शाम 4 से 5 बजे की है लेकिन बच्ची की मौत बीती रात को दुर्ग से अस्पताल में हुई। बच्ची जब देर तक घर में नहीं मिली तो परिजन उसे ढूंढते रहे। जब चाचा ने मकान की छत पर जाकर देखा तो उन्हें उनके ही घर के पीछे डबरी में बच्ची डूबे हुए नजर आई। तत्काल वे अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को बाहर निकाला गया। बचने की आस में आनन-फानन में पहले परिजन उसे निकुम के अस्पताल ले गए क्योंकि वहां से निकुम जिला दुर्ग पास पड़ता है। पर वहां भी डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताकर बच्ची को दुर्ग रिफर कर दिया। जहां देर रात बच्ची की मौत हो गई। दुर्ग में पीएम हो रहा है ।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…