थाने में की शिकायत
टीआई बोले दोनों पक्ष से आया है आवेदन, चल रही जांच
दीपक यादव,बालोद । पीपीई किट सप्लाई रोकने व सप्लायर द्वारा फार्मासिस्ट को 1 घंटे के भीतर ट्रांसफर करवा दिए जाने की धमकी के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। फार्मासिस्ट राहुल भेड़िया द्वारा मामले की शिकायत थाने में की गई थी। उन्होंने एफ आई आर दर्ज करने की मांग की थी। इस बीच दूसरी ओर रविवार को किट सप्लाई करने वाली कंपनी के सप्लायर ने भी थाने में शिकायत कर यह आरोप लगाया है कि फार्मासिस्ट राहुल भेड़िया द्वारा उन्हें कमीशन की मांग की जा रही थी। जब हमने इसका विरोध किया तो वह हमसे बदसलूकी पर उतर आया। सप्लायर बलजीत सिंह चावला व मनीष चंदानी ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर अपनी बात रखी है कि हम शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार संबंधित मुंबई की फर्म से किट की सप्लाई करने के लिए आए थे। हमारे पास विभाग द्वारा स्वीकृत बिल भी है। इस किट को जब हम फार्मासिस्ट के पास टेस्ट के लिए ले गए तो उसने बिल देखकर कहा कि इसमें मुझे भी कमीशन चाहिए। अगर कमीशन नहीं दोगे तो कीट को पास नहीं करूंगा भुगतान भी रुकवा दूंगा।
सप्लायर की इस तरह लिखित शिकायत के बाद से मामले में नया मोड़ आ ही चुका है तो पुलिस प्रशासन भी अब दोनों नजरिए से जांच कर ली है। जब dainikbalodnews.com ने इस संबंध में बालोद के थाना प्रभारी गैंदसिंह ठाकुर से बात की तो उन्होंने भी इसकी पुष्टि की कि दूसरे पक्ष ने एक शिकायत की है। इसमें सप्लायर ने भी फार्मासिस्ट पर कमीशन मांगे जाने का आरोप लगाया है। दोनों को बयान के लिए बुलाया जाएगा। जांच शुरू कर दी गई है। देखते हैं मामले में आगे सच्चाई क्या सामने आती है।
क्या बोले टीआई देखिए वीडियो
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…