हरेली तिहार के पावन पर्व में हुआ वृहद वृक्षारोपण
राजनांदगॉव। ग्राम सिंघोला में हरेली तिहार के पावन अवसर में छत्तीसगढ़ सरकार के गोधन न्याय योजना की शुरुवात किया गया। इस योजना की शुरुवात जिला पंचायत सदस्य श्री अंगेश्वर देशमुख जी द्वारा गोबर गौमाता को आटे का लोंदी खिलाकर किया गया उसके पश्चात ग्रामीण के द्वारा गाय के गोबर को तौल कर नगद भुगतान किया गया। ग्राम पंचायत सिंघोला के द्वारा मिनी स्टेडियम में वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें सिंघोला के सरपंच मुकेश कुमार साहू के द्वारा अतिथियों को एक एक पौधे देकर वृक्षारोपण का कार्य को सम्पन्न कराया गया। पर्यावरण को बचाने के लिए गांव वालों को जागरूकता संदेश के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ दिलाया गया। युवा सरपंच मुकेश साहू ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के दिखावे के लिए नही कर रहे है हम सबको मिलकर इसकी रक्षा भी करना हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंगेश्वर देशमुख ने ग्राम सरपंच मुकेश साहू और संगठन के कार्य की प्रशंसा किये
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के गोधन न्याय योजना का भविष्य में ग्रामीणों का लाभ होगा। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, पूर्व जनपद सदस्य योगेंद्र वैष्णव , पूर्व जनपद सदस्य रोशन साहू, युवा कांग्रेस नेता डोमार साहू, सरपंच ग्राम पंचायत सिंघोला मुकेश कुमार साहू, उप सरपंच मोती साहू, पंचगण ,पंचायत सचिव कृष्णा सिन्हा, रोजगार सहायिका स्वेता गांव के वरिष्ठ जन नहरू साहू, घासी साहू, दीनदयाल साहू, राजकुमार साहू,श्रीमती तारा बाई, श्रीमती सरोज अरुण साहू, लखन साहू, सतानंद साहू, पूरण साहू, मन्नू साहू, हरीश चंद्राकर, मोहित साहू, राकेश साहू, योगेश साहू , भीषम साहू, जितेंद्र साहू, अजय, महेंद्र, गिरू, दीपक राजपूत, दीपक साहू, सौरव सोनकर, मोहित देवदास, शिक्षक छनेन्द्र साहू,शिक्षक छन्नूलाल साहू समस्त गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे। इसके साथ ही न्यू स्टार क्रिकेट क्लब , गोल्ड इलेवन, राम राज्य संगठन के कार्यकर्ताओं का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…