बालोद। हरेली के दिन से शुरू गोधन न्याय योजना को लेकर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है और चयनित गौठानो में व्यवस्थित तरीके से गोबर की खरीदी करवाने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। जिसके अनुरूप अब ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर की खरीदी भी शुरू हो गई है तो वहीं इस नई योजना से ग्रामीणों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है कि हम कैसे ज्यादा से ज्यादा गोबर सरकार को बेचकर मुनाफा कमा सके। लोग एक साथ एक ही दिन में बहुत ज्यादा गोबर ना बेच सके और सभी को एक निश्चित आमदनी प्राप्त हो इसके लिए शासन ने नियम भी तय कर दिया है इसके तहत एक व्यक्ति से प्रति मवेशी 5 किलो गोबर खरीदा जाएगा यानी अगर किसी के घर में 5 मवेशी है तो उनसे 1 दिन में अधिकतम 25 किलो गोबर ही खरीदा जाएगा गोबर बेचने का काम सिर्फ परिवार के व्यस्क सदस्य द्वारा ही किया जा सकेगा किसी बच्चे को गोबर खरीदी या बेचने के लिए गौठान में नहीं भेजा जाएगा अगर बच्चों को गोबर पकड़ा कर बेचने के लिए भेजेंगे तो उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा।
पशु विभाग से पंजीयन भी है जरूरी
गोबर का विक्रेता बनने के लिए हर परिवार के व्यस्क सदस्य को पशु विभाग में पंजीकृत भी होना जरूरी है। इसके लिए पशु विभाग घर-घर जाकर सर्वे भी कर रही है कि किस परिवार में कितने मवेशी है। पूरा रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है ताकि गोबर की खरीदी में किसी तरह की गड़बड़ी भी ना हो। जो पंजीकृत है उसी व्यक्ति गोबर बेचने का अधिकार होगा।
जिला पंचायत सदस्य ने की अपील गोपालन को दे बढ़ावा, खुले में ना छोड़े मवेशी
जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी नरेंद्र सिन्हा ने ग्राम पंचायत बरही के आदर्श गौठान व जामगांव के गौठान में गोधन न्याय योजना की शुरुआत की जिसमें वहां के सरपंच, गौठान समिति के अध्यक्ष व पंचों व नागरिकों के अलावा पशु विभाग, कृषि विभाग, जनपद के अधिकारी मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी ने लोगों से अपील किया कि वे गोवंश को बढ़ावा दें। गोपालन में दिलचस्पी दिखाएं ताकि उनके लिए आमदनी का जरिया भी बना रहे।उन्होंने तराजू की पूजा करके गोबर खरीदी की शुरुआत भी की तो वही लोगों को अब गोबर इकट्ठा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। लोगों से अपील भी की गई कि वह मवेशियों को खुले में अब ना छोड़े बल्कि उन्हें पाल पोस कर रखें और उनसे प्राप्त गोबर का संकलन करके उन्हें गौठान में बेचने के लिए जाए।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…