बालोद। बालोद से 10 किलोमीटर दूर ग्राम मालीघोरी में मामूली बात पर एक पत्नी ने पति से विवाद करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के बीच हरेली के दिन गोंदली डैम घुमाने ना ले जाने की बात पर विवाद भी हुआ था। दरअसल में हरेली के दिन पत्नी पूजा ने अपने पति दिलीप पारधी से यह फरमाइश की थी कि मुझे गोंदली डैम घुमाने ले जाना लेकिन पति कुछ काम की व्यस्तता के चलते समय पर घर नहीं आ पाया तो पत्नी खुद ही टीवीएस लूना निकाली और अपनी भांजी के साथ डैम घूम कर आ गई। जब शाम को 6:30 से 7 के बीच पति घर आया और कहने लगा चलो डैम घूम कर आते हैं तो पत्नी भड़क गई और पति से उलझने लगी कि तुम तो मुझ पर ध्यान ही नहीं देते हो। शराब के नशे में रहते हो, मुझे घुमाने नहीं ले जाते हो। अब क्या करेंगे जाकर। मैं तो खुद ही घूम कर आ गई हूं। इस बात पर पति ने कहा कि हां मुझे भी पता है। गांव के लोग बोल रहे थे कि तुम्हारी पत्नी बहुत गाड़ी चलाते हुए घूमती है। अपनी आदतें सुधार लो। यह ठीक नहीं है।
तो फिर पत्नी हो गई आग बबूला,,,,
पति ने बस इतना क्या कह दिया कि पत्नी आग बबूला हो गई और जमकर पति से गाली गलौज करने लगी। जैसे-तैसे पति ने पत्नी को समझाया, दुलारा और फिर पत्नी कहने लगी चलो दोबारा घूम कर आते हैं। यह लो ₹30 जाओ अपनी बाइक में पेट्रोल लगाकर आओ फिर साथ में घूमने चलेंगे।
मान मनोव्वल के बाद पति पेट्रोल पंप गया और पेट्रोल डला कर वापस आया देखा तो पत्नी घर के बाहर नहीं थी। वह आवाज देने लगा चलो पूजा चलते हैं लेकिन कहीं कोई जवाब नहीं आया। आसपास के बच्चों को भी पूछा पर कोई जानकारी नहीं मिली। जब पति कमरे के अंदर जाकर देखा तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह सब देख पति स्तब्ध रह गया फिर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।
2 साल पहले हुई थी शादी,,,
मंगलवार को पत्नी पूजा की लाश को जिला अस्पताल में पीएम के लिए लाया गया। पति दिलीप का कहना है कि मैं पत्नी से बहुत प्यार करता था। लेकिन उसकी कुछ आदते ठीक नहीं थी जिसके चलते हम दोनों के बीच झगड़ा हो जाता था। फिर भी मैं उसे मना लेता था। जरा सी बात पर यह कदम उठा लेगी मैंने कभी नहीं सोचा था। 2 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। उनका अभी कोई बच्चा भी नहीं था। दोनों अपनी जातिगत व्यवसाय के अनुसार बांस की चटाई व झाड़ू बनाने व बेचने के लिए बालोद जाते थे। पूजा का मायका परसाडीह है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…