बालोद। बालोद जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग व पॉक्सो एक्ट का मामला सामने आया है। यह प्रेम प्रसंग और पीड़िता के साथ हुई दुष्कर्म की घटना छिपी रह जाती अगर समय रहते परिजन पीड़िता को अस्पताल न पहुंचाते। दरअसल में कक्षा सातवीं की पढ़ाई के दौरान से नादानी में हुआ प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि नाबालिग प्रेमी युवा अवस्था में आ पहुंचा। लेकिन उसे सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा। नादानी में गलत कदम उठाने की सजा अब बालिग होने पर प्रेमी को मिली है। पुलिस ने घटना के वक्त प्रेमी राहुल (बदला हुआ नाम) को नाबालिग होने के कारण बाल न्यायालय दुर्ग में भेज दिया है तो वही पीड़िता अंजलि (बदला हुआ नाम) का इलाज परिजन करवा रहे हैं। छात्रा 17 साल की है और प्रेमी युवक अब 18 साल 3 माह का हुआ है।
ऐसे उठा राहुल-अंजलि के प्रेम प्रसंग से पर्दा, नाबालिग के कारण दर्ज हुआ केस
दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले पीड़िता अंजलि को पेट दर्द होने लगा। परिजन उसे इलाज कराने के लिए पहले प्राइवेट अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने चेकअप कर परिजनों को बताया कि यह तो गर्भवती है। गर्भ ठहर चुका है। ऐसे में मैं कुछ नहीं कर सकता। जिला अस्पताल चले जाइए फिर परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल लाए। डॉक्टरों ने उनका दोबारा चेकअप किया। जिसमें गर्भवती की पुष्टि हुई क्योंकि बच्ची सेहत को देखते हुए गर्भपात भी करवाना था। पुलिस पूछताछ भी होनी थी और इस पूछताछ के दौरान ही छात्रा अपनी नादानी की दास्तां बयां की। नादानी में उठाए गए गलत कदम के कारण आज उसकी यह हालत हो गई है। जिसका अब उसे पछतावा है।
परिवार वालों से छिपकर चोरी चुपके मिलते थे
अंजलि ने बताया कि जब वह कक्षा सातवीं में थी तो क्लास के एक छात्र से वह प्यार कर बैठी। दोनों का प्यार दोस्ती से शुरू हुई फिर धीरे-धीरे परवान चढ़ा। इस बीच नादानी में दोनों ने कई बार मौका पाकर संबंध बना लिया। इसके बाद छात्र ने बीच में पढ़ाई छोड़ दी और वह कमाने चला गया फिर भी उनके बीच प्यार का रिश्ता बना रहा और घरवालों को बिना कुछ खबर के चोरी चुपके दोनों इधर उधर जाकर मिलते रहे और गलत राह पर भी भटक गए।
गुण्डरदेही पुलिस ने राहुल के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया। क्योंकि जिस वक्त उसने छात्रा के साथ गलत संबंध बनाया था, उस वक्त उसकी उम्र 18 साल से कम थी। नाबालिग होने के कारण इस केस में उसे जेल के बजाय दुर्ग बाल गृह भेजा गया।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…