डोंगरगांव। ग्राम बम्हनीभांठा के ग्रामीणों के जनसहयोग से निर्मित मुक्तिधाम परिसर में आज हरेली त्यौहार के अवसर पर पूर्व सांसद तथा जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, पूर्व जिपं अध्यक्ष दिनेश गांधी, जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु की अगुवाई में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली की भी एकदूसरे को बधाई देते हुए लगाये गये पौधों के संरक्षण तथा संवर्धन का संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि सूखा नाला बैराज के डूबान में आये ग्राम बम्हनीभांठा के ग्रामीण और काश्तकार एक लम्बे समय से मुक्तिधाम निर्माण के लिए प्रयासरत थे। परन्तु डूबान क्षेत्र में आने के कारण प्रशासनिक रूप से उन्हें मुक्तिधाम निर्माण के लिए न तो जगह मिल पा रहा था और न ही किसी प्रकार की राशि स्वीकृत हो रही थी। बार – बार के प्रयास के बाद भी जब ग्रामीणों को अपनी मांग पूर्ण होते नहीं दिखा तो फिर सबने मिलकर थोड़ी – थोड़ी राशि जमा की और एकराय होकर मुक्तिधाम का निर्माण प्रारंभ किया।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक वर्ष के अथक प्रयास के बाद मुक्तिधाम परिसर का निर्माण तथा शवदाह हेतु पक्का शेड का निर्माण अंतिम चरण में है।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव के आतिथ्य में वृक्षारोपण हुआ
उक्त परिसर में ही आज पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों की मांग पर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव के आतिथ्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अतिथियों ने जाम, अमरूद, नीम, कटहल, नीलम, करंज सहित अन्य उपयोगी पौधे रोपे।
इस दौरान पूर्व जिपं अध्यक्ष दिनेश गांधी, जिला पंचायत सदस्य जागृति यदु, मंडल भाजपा अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, महामंत्री संतोष यादव, बालकृष्ण सिन्हा, चुन्नीलाल यदु, लोकश यदु, पार्षद गिरिजाशंकर उयके, जनपद सदस्य विरेन्द्र साहू, सरपंच देवसिंग साहू, शिवनारायण साहू, पं. डीपी तिवारी, श्यामलाल साहू, जनकराम साहू, घसियाराम साहू, फगुवाराम, चंद्रभान साहू, भूषण साहू, धिराजीराम, माथलडबरी सरपंच मयंक यदु, राजाराम पंचारी, देवश्री मानिकपुरी, चेतन कोरे, नरसिंग साहू, राजेश सोनकातर, रोहित मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…